Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

100 प्रतिशत मतदान को लेकर संस्कार फाउंडेशन ने महिलाओं को दिलाई शपथ

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 11 मई:
शहर की महिलाओं ने हाल में ही होने वाले लोकसभा चुनावों को लेकर संस्कार फाउंडेशन की अध्यक्षता में एक महिलाओं की बैठक हुई और उस बैठक में सभी महिलाओं ने शपथ ली कि वह 100 प्रतिशत मतदान करवाएंगे, और घर-घर जाकर लोगों से मतदान की अपील करेंगे बैठक में फरीदाबाद शहर के कोने-कोने से महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया सभी महिलाओं ने अपने-अपने विचार रखे और अपना वोट और समर्थन एक ऐसे उम्मीदवार को देने का फैसला किया जो शराब माफियाओं व शहर में अवैध व गलत स्थान पर ठेके व नशाखोरी के खिलाफ आवाज उठा सके व महिलाओं को सम्मान व भयमुक्त शासन दे सके।
वहीं महिलाओं व संस्कार फाउंडेशन की अध्यक्षता कर रही परमिता चौधरी ने बताया कि आज शहर की समस्त महिलाओं की बैठक हुई, जिसमें सभी महिलाओं ने 100 प्रतिशत मतदान करने का संकल्प लिया है व सभी शहर वासियों को अपने मत वोट का डालने की अपील की और कहा कि सभी मतदाता ऐसे नेता को वोट करें जो आपकी समस्याओं को सुने और उनका निवारण कर सके ताकि हम इस लोकतंत्र रूपी सागर में एक मजबूत व अच्छी सरकार चुनने में निर्णायक भूमिका निभा सकें। साथ ही बताया कि सभी महिलाओं ने यह भी कहा कि हम अपनी वोट की चोट से मजबूत उम्मीदवार व एक मजबूत सरकार बनाएंगे जो गरीबो की हितेषी व महिलाओं सहित सर्वजनहिताय हो।
इस मौके पर परमिता चौधरी, राज शर्मा, रेहमानी खान, ललिता देवी, सीमा भारद्वाज, डॉ० आलोक दीप, रेनू चौधरी, राज शर्मा, ललिता, पूनम भाटिया, शबनम, मीनू शाहनी, सुदेश, कृष्ण देवी, सत्य झां, कोमल, मंजू अहूजा, रेनू चौधरी, दिव्या डागर, सलमा रहमानी खान, कोमल, रीना, राज शर्मा, इंदु सैनी, पुष्पा सिंह, मीनू शबनम, निदा, शीतल, दीशा, सोनाक्षी, मिसेज झां, दीपशिखा, पूनम, पिंकी, बीमला, पिस्ता, रितू अरोड़ा, अंकिता, लक्ष्मी, मंजू बंसल जेबुन्निसा मौजूद रहे।


Related posts

अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सूरजकुंड मेला में आए शिल्पकारों का हुजूम बना पर्यटकों के बीच आकर्षण का केन्द्र

Metro Plus

पूर्व मंत्री आफताब अहमद ने इंदिरा गांधी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए खिराजे अकीदत पेश की

Metro Plus

मैं जिस कार्य कि हामी भरता हूं उसे निश्चित तौर पर पूरा करने का प्रयास करता हूं: कृष्णपाल

Metro Plus