Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

भाजपा नेता डागर ने किया महिला के साथ बलात्कार, परिजनों ने मारपीट!


मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 19 मई
: एक तरफ जहां भाजपा सरकार महिलाओं की सुरक्षा के प्रति गंभीर है और रोजाना नई-नई योजनाएं बना रही है वहीं उसी भाजपा के नेता/कार्यकर्ता सरकार/पार्टी की नीतियों को ठुकराने में लगे हुए है।
ऐसे में फरीदाबाद के एक भाजपा नेता द्वारा एक महिला से बलात्कार करने और नेता के परिजनों द्वारा पीड़ित महिला से मारपीट करने का मामला आज चर्चा का विषय बना हुआ है। इस मामले में NIT महिला थाना पुलिस ने आज पीड़िता की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़ित महिला कोई पत्रकार बताई जा रही है लेकिन उसकी पुष्टि नहीं हो पा रही है।
जानकारी के मुताबिक झाड़सेंतली के रहने वाले कर्मवीर डागर जोकि भाजपा नेता है, ने कल शनिवार को पीड़िता को फोन करके सेक्टर -17 स्थित पेट्रोल पम्प के पास बुलाया था। आरोप है कि वहां से उसे कर्मवीर डागर अपनी स्कार्पियों गाडी में बिठा कर नीलम -बाटा रोड स्थित होटल महालक्ष्मी में ले गया। वहां पर उसने पीड़िता को बीयर पिलाई। इसके बाद आरोपी कर्मवीर डागर अपने स्कार्पियों गाडी में उसे लगातार करीब दो घंटे तक इधर-उधर घूमाता रहा। इसके बाद वह उसे बड़खल टूरिस्ट होटल के कमरा नंबर 107 में ले गया। वहां उसके साथ कर्मवीर डागर ने जोर-जबरदस्ती कर उसके साथ बलात्कार किया। पीड़िता के मुताबिक इसके बाद BJP नेता कर्मवीर डागर उसे अपने सीकरी स्थित फार्म हाउस पर ले गया। बकौल पीड़िता वहां कर्मवीर डागर की पत्नी व बेटे ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद कर्मवीर डागर उसे सीकरी रोड पर छोड़ कर चला गया। इसके बाद पीड़िता ने किसी के मोबाइल फोन से पुलिस कंट्रोल रूम में फोन किया और कंट्रोल रूम में उपस्थित पुलिस कर्मी को आपबीती सारी घटनाक्रम बताया। इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और उसको उसने शिकायत दे दी। इस संबंध में एनआईटी महिला थाना पुलिस ने आरोपी भाजपा नेता कर्मवीर डागर के खिलाफ बलात्कार सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया हैं। -:क्रमश


Related posts

शोध से जुड़े मुद्दों पर एक दिवसीय जागरूकता कार्यशाला का आयोजन

Metro Plus

उद्योगपति अमरजीत चावला ने किया संतों के गुरुद्वारा सोसायटी को कटघरे में खड़ा, जानिए कैसे?

Metro Plus

Manav Rachna इंटरनेशनल में योग महोत्सव का आयोजन किया गया

Metro Plus