मैट्रो प्लस से रोटेरियन नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
पलवल/फरीदाबाद, 20 मई: हार्ट यानि दिल के ऑपरेशन में आने वाला मोटा खर्चा गरीब वर्ग के लोगों के एक बड़ी समस्या रहती है। हालांकि गांव बघौला में जी.टी. रोड़ पर स्थित श्री सत्य साईं संजीवनी हॉस्पिटल में इस बीमारी का सम्पूर्ण इलाज पूर्णतया नि:शुल्क किया जाता है। इस कारण यहां इलाज के लिए आने वाले लोगों को महीनों तक अपनी बारी का इंतजार करना पड़ता है। लोगों के इस इंतजार को खत्म किया जा सके इसके लिए रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद अग्रणी भूमिका निभाते हुए आगे आया है।
रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद की टीम ने पीपी राजेश मेंदीरत्ता और तजेन्द्र भारद्वाज के नेतृत्व में आगे बढ़ते हुए इस दिशा में पहल करते हुए करीब तीन करोड़ रूपये की लागत से श्री सत्य साईं संजीवनी हॉस्पिटल में छोटे बच्चों की ह्रदय शल्य चिकित्सा हेतु ऑपरेशन थिएटर एवं आईसीयू सेंटर की व्यवस्था कराई है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों का शीघ्र इलाज किया जा सके और उन्हें इंतजार ना करना पड़े।
मानवता की सेवा का 100 वर्षों से भी ज्यादा का इतिहास रखने वाली अंतरराष्ट्रीय संस्था रोटरी द्वारा पलवल के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित श्री सत्य साईं संजीवनी हॉस्पिटल में छोटे बच्चों की ह्रदय शल्य चिकित्सा हेतु ऑपरेशन थिएटर एवं आईसीयू सेंटर का उद्घाटन रविवार को रोटरी डिस्ट्रिक्ट-3011 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन विनय भाटिया एवं पूर्व गवर्नर रवि चौधरी के कर-कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर डिस्ट्रिक ट्रेनर पीडीजी विनोद बंसल, पीडीजी सुधीर मंगला, पीडीजी डा. सुब्रा, डीजीई सुरेश भसीन, डीजीएन संजीव राय मेहरा एवं डीजीएनडी अनूप मित्तल आदि ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को गौरवान्वित किया। रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद के प्रधान संजय दुआ तथा पूर्व प्रधान तेजेंद्र भारद्वाज द्वारा सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत लिया गया।
रोटरी क्लब फरीदाबाद की ओर से इस प्रोजेक्ट के मार्गदर्शक एवं संयोजक रोटेरियन राजेश मेंदीरत्ता ने विशेष रूप से बताया कि इस ऑपरेशन थिएटर एवं आईसीयू सेंटर में करीब तीन 3 करोड रुपए से भी ज्यादा राशि का जो खर्चा हुआ उसको पूरी तरह से रोटरी द्वारा वहन किया गया है। इस प्रोजेक्ट में रोटरी क्लब फरीदाबाद ने अग्रणी भूमिका निभाते हुए अपने क्लब से जहां 52 लाख रुपए का योगदान दिया हैं वहीं बाकी राशि अमेरिका स्थित रोटरी क्लब ऑफ फोर्ट व्यान तथा रोटरी फाउंडेशन से ग्लोबल ग्रांट प्रोजेक्ट के तहत पूरी की गई है।
कार्र्यक्रम में सत्य साईं संजीवनी हॉस्पिटल की ओर से रोटरी के इस पुनीत सहयोग के लिए हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर श्रीनिवासन द्वारा जहां रोटरी का आभार प्रकट किया गया वहीं रोटरी के सभी उपस्थित सदस्यों को भरोसा दिलाया गया कि रोटरी द्वारा स्थापित ऑपरेशन थिएटर एवं आईसीयू की सुविधा सुखद एवं सरल रूप से सभी जरूरतमंदों के लिए सदैव उपस्थित रहेगी।
कार्र्यक्रम में उपस्थित सभी रोटेरियंस ने इस प्रशंसनीय कार्य में मुख्य भूमिका निभाने के लिए प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर राजेश मेंदीरत्ता व तेजेन्द्र भारद्वाज की उन्मुक्त कंठ से प्रशंसा की। कार्यक्रम में हॉस्पिटल के इलाज से लाभान्वित बच्चों के माता पिता द्वारा भी अपने सुखद अनुभव सांझा किये गए।
इस अवसर पर रोटरी फाऊंडेशन चेयर एकेएस नवदीप चावला, रोटरी डिस्ट्रिक के जीएमएल रिपोर्टर नवीन गुप्ता, पीजेएस सरना, अमित जुनेजा, एजी कुलदीप सिंह, विपिन चंदा, अशोक कंटूर, महेश त्रिखा, मोहित आनंद भाटिया, राज भाटिया, अजीत जालान, एच.एल. भूटानी, धीरज भूटानी, नीरज भूटानी, सारिका यादव आदि रोटेरिंयस विशेष तौर पर मौजूद थे। वहीं रोटरेक्ट क्लब डीएवीआईएम की तरफ से दृष्टि कपूर आदि ने कार्यक्रम में व्यवस्था बनाने में अपना सहयोग दिया।