Metro Plus News
Uncategorized

प्रयास सोशल वेलफैयर सोसाईटी ने आयोजित किया नि:शुल्क मेडिकल हेल्थ कैम्प

नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 4 अप्रैल: प्रयास सोशल वेलफैयर सोसाईटी द्वारा आज एक नि:शुल्क मेडिकल हेल्थ कैम्पका आयोजन कर करीब 172 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें फ्री शुगर टैस्ट तथा ईसीजी सर्विसेज की सुविधा मुहैया कराई गई। सैक्टर-64 स्थित प्रयास वेलफैयर भवन में मैट्रो अस्पताल के सहयोग से आयोजित इस मेडिकल हेल्थ कैम्प में गायनाकॉलोजिस्ट, कार्डियोलोजिस्ट और फिजिशियन के डाक्टरों की टीम द्वारा मरीजों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें साफ-सफाई, रहन-सहन में बदलाव, नई-नई मेडिकल तकनीक और स्वास्थ्य के बारे में भी जानकारी देकर उन्हें अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया। इस नि:शुल्क मेडिकल हेल्थ कैम्प में अपना स्वास्थ्य चैक कराने आए मरीजों को प्रयास द्वारा जरूरी दवाईयां भी नि:शुल्क दी गई। कैंप का उद्घाटन डी पाईपस के चेयरमैन एवं उद्योगपति केएल बंसल तथा लोटस इंस्फ्राक्चर के एमडी अशोक मित्तल द्वारा प्रयास से जुड़े सदस्यों तथा मैट्रो अस्पताल के डाक्टरों की टीम की मौजूदगी में दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर प्रयास सोशल वेलफैयर सोसाईटी के प्रधान जगत मदान ने आए हुए अतिथिगणों का स्वागत करते हुए उन्हें प्रयास संस्था द्वारा की जा रही गतिविधियों से अवगत कराया। कैंप में प्रयास संस्था के आजीवन सदस्य एवं प्रमुख समाजसेवी गोपाल कुकरेजा आदि गणमान्य लोग विशेष तौर पर मौजूद थे। अंत में प्रयास की सीईओ गायत्री चर्तुवेदी द्वारा अतिथिगणों का धन्यवाद कर कैंप का समापन किया गया।DSC_0058 DSC_0106



Related posts

प्राची हॉस्पिटल विवाद: पासी हॉस्पिटल का मालिक डॉ. सुरेश पासी रिमांड के बाद नीमका जेल भेजा गया।

Metro Plus

दिल्ली स्कॉलर्स इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा प्रिशा अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर First आई

Metro Plus

देवकी एजुकेशनल में Best स्टूडेंट्स को सर्टिफिकेट और Prize देकर सम्मानित किया गया

Metro Plus