मैट्रो प्लस से जस्प्रीत कौर की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 30 मई: ऊंची दुकान फीके पकवान, बुजुर्गों की ये कहावत एनआईटी फरीदाबाद के एक नम्बर स्थित बजरंग बीकानेर श्री बीकानेर मिष्ठान भंडार पर एकदम फिट बैठती है।
जानकारी के मुताबिक एनआईटी स्थित एक ऑफिस के कुछ लोगों ने बजरंग बीकानेर श्री बीकानेर मिष्ठान भंडार से खाने में कुछ समोसे व ब्रेड पकौड़े अपने ऑफिस में मंगवाए। शिकायतकर्ता गीतू, जोगिन्द्र और ईशा भाटिया ने बताया कि जब उन्होंने इस सामान को खाने के लिए खोला तो उसमें से बदबू तो आ ही रही थी, साथ में उसमें से गंदे आलू के छिलके व एक बहुत बड़ी अदरक का पीस निकला जिसके ऊपर कीड़ा चिपका हुआ था। शिकायतकर्ताओं ने बताया कि जब वह उस खराब सामान को दिखाने उक्त दुकान पर गए तो काउंटर पर बैठा दुकानदार बजाय गलती मानने के उनसे ही उल्टा बोलने लगा। कैश कॉउंटर पर बैठे व्यक्ति ने उनसे सामान वापिस तो ले लिया लेकिन उनको न तो उनके पैसे वापिस किए और न ही बदले में सामान दिया।
शिकायतकर्ता गीतू ने बताया कि दुकान के बाहर लगे बोर्ड पर लिखे हुए नंबर पर जब उन्होंने फोन लगाया तो फोन उठाने वाले व्यक्ति ने जवाब दिया कि तेज गर्मी पडऩे के कारण उनमें बदबू हो गई है। मतलब उनका साफ-साफ यह मानना था कि ऊंची दुकानों पर भी सामान देने से पहले उसको देखा नहीं जाता और बिना देखे ही ग्राहकों को सामान दे दिया जाता है, चाहे वे ठीक हो या गलत।