Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

सरस्वती शिशु सदन स्कूल में सड़क सुरक्षा व जीवन रक्षा पर एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 1 जून:
जिला फरीदाबाद के तिगांव में परिवहन आयुक्त चंडीगढ़ के आदेशानुसार अतिरिक्त उपायुक्त कम क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण के दिशा-निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा के नोडल अधिकारी डॉ०एमपी सिंह ने सरस्वती शिशु निकेतन विद्यालय में सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा पर एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया।
इस मौके पर डॉ० एमपी सिंह ने कहा कि अब छुट्टियों का समय आ चुका है जिसमें अधिकतर विद्यार्थियों को साइट सीन कराने के लिए ले जाते हैं। अधिकतर अध्यापक भी अपने व्हीकल से पिकनिक प्लेस पर जाते हैं। सुरक्षा की दृष्टि को मध्य नजर रखते हुए डॉ० एम.पी. सिंह ने कहा की एक्सप्रेस हाईवे पर अधिकतर लोग अपने वाहन की गति अधिकतम रखते हैं। निर्धारित गति सीमा के लगे बोर्ड पर भी अधिकतर वाहन चालक ध्यान नहीं देते हैं। जिसके परिणाम स्वरूप कई बार वाहन का टायर फट जाता है, और वाहन में यात्रा करने वाली सवारियों की जान खतरे में पड़ जाती है। डॉ० एमपी सिंह ने बताया कि ऐसा जब होता है जब आप दो 4 घंटे तक अपने वाहन को लगातार चलाते हो डॉ० एमपी सिंह ने बताया कि गर्मियों में टायरों में हवा कम रखनी चाहिए, क्योंकि ज्यादा चलने पर हवा का दबाव बढ़ जाता है और टायर का तापमान भी बढ़ जाता है। जिसके कारण हल्का सा कट होने पर या थोड़ा चला हुआ टायर होने की स्थिति में चलती गाड़ी का टायर फट जाता है। टायर फटनेके लिए किसी कील आदि की जरूरत नहीं होती है सफल व सुमंगल यात्रा के लिए जागरूकता व ज्ञान जरूरी है।
डॉ० एम पी सिंह के बताए निर्देशानुसार आप अपने वाहन को चलाते हो तो कभी भी आपका सफर अंतिम नहीं होगा डॉ० सिंह ने कहा कि निर्धारित स्थान पर ही अपने वाहन को पार्क करना चाहिए तथा पार्किंग स्थल पर इत्र आदि खरीदने की कोशिश नहीं करनी चाहिए क्योंकि बेचने वाले उपद्रवी व गैंगस्टर होते हैं जो अपने हाथों व कागज पर केमिकल लगाकर रखते हैं जिस को छूने से बेहोशी आ जाती है, और वह लोग अपने मकसद में कामयाब हो जाते हैं। ऐसी स्थिति में आप का अपहरण हो सकता है, या आपके साथ लूटपाट हो सकती है। अन्य कोई अनहोनी हो सकती है। इसलिए आप को जागरूक होना बहुत जरूरी है, यदि कोई चीज खरीदनी है तो निर्धारित स्थान व दुकान से ही खरीदें सस्ते के चक्कर में ना पड़ें।
इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन तथा समाजसेवी वाई.के. माहेश्वरी ने डॉ० एमपी सिंह का स्वागत करते हुए धन्यवाद किया। विद्यालय की फाउंडर प्रेसिडेंट कमलेश माहेश्वरी तथा विद्यालय की प्रधानाचार्य डिंपल खुराना भी मुख्य रूप से मौजूद रहे।
इस मौके पर सरस्वती शिक्षा निकेतन, सरस्वती शिशु सदन तथा सरस्वती सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सभी अध्यापक बस कंडक्टर ड्राइवर लेडी अटेंडेंट ट्रैफिक इंचार्ज आदि मौजूद रहे।


Related posts

लॉक डाऊन को सफल बनाने के लिए तैयार है फरीदाबाद व्यापार मंडल: भाटिया

Metro Plus

डीसी मॉडल स्कूल में आयोजित हरियाणा डॉक्टर्स जनरल बॉडी मीटिंग में श्रम राज्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने की शिरकत

Metro Plus

चिन्हित अपराध के तहत पुलिस विभाग मामलों की गहनता से जांच कर रिपोर्ट तैयार करें: ADC अपराजिता

Metro Plus