Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

लखन कुमार सिंगला ने फरीदाबाद विधानसभा के कई इलाकों में अपनों के बीच मनाई ईद

मैट्रो प्लस से जस्प्रीत कौर की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 6 जून:
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य लखन कुमार सिंगला ने ईद के पर्व पर अनेक इलाकों में जाकर ईद का मुकद्दस पैगाम लोगों को दिया। उन्होंने कहा कि ऊपर वाले ने हमें प्रेम का इजहार करने के लिए भेजा है। जिसकी याद दिलाने के लिए त्यौहार किए जाते हैं।
इस मौके पर श्री सिंगला ने फरीदाबाद विधानसभा के क्षेत्रों इन्द्रा नगर, ऐसी नगर, संत नगर, बाबा नगर, शिव कॉलोनी, सैक्टर-19ए किसान मजदूर कॉलोनी, पदम नगर, ओल्ड फरीदाबाद, भारत कॉलोनी आदि जगहों पर लोगों के बीच ईद मनाई। लखन कुमार सिंगला ने कहा कि ईद हमें अमन व भाईचारे के साथ रहने का पैगाम देती है। इसीलिए पर्वों का व्यक्ति के जीवन में इतना महत्व होता है। हम सब भारतवासी हैं और हम सबको दुनिया को दिखा देना है कि अनेकता में एकता का सबसे बड़ा उदाहरण भारत ही है। जहां पर अनेक मजहबों, जातियों, बोलियों और पहनावों के बावजूद हम कैसे प्रेम से रहते हैं।
इस अवसर पर एचपीसीसी सदस्य लखन कुमार सिंगला ने कहा कि रमजान का महीना हमें हमारे जीवन में इज्जत, मान-सम्मान और धर्म के साथ जीना सिखाता है। इस महीने रोजा रखने वाले अपने ईमान को मजबूती देते हैं। उन्होंने सभी रोजा रखने वालों को भी उनकी दुआओं के फलने की प्रार्थना की।
इस मौके पर उनके साथ खुशबू खान, युनूस खान, बल्लू, उसमान ठेकेदार, हाजी शरीफ, हाजी इरफान, हाजी वकील, सुहैल अहमद, खुर्शीद आलम, जावेद पाशा, जावेद अली, यासमीन खान, संदीप वर्मा, रणबीर नागर, बंटी ठाकुर आदि मौजूद रहे।


Related posts

बल्लभगढ़ को बलरामगढ़ किए जाने से शहर के 95 फीसदी लोग नाराज

Metro Plus

उद्योगपतियों का सपना होगा साकार, अगले 6 महीने में फरीदाबाद में आएगी मदर युनिट

Metro Plus

Act beyond Green Tokenism:- J.P. Malhotra

Metro Plus