Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

KUNDAN GREEN VALLEY स्कूल के छात्र पवन यादव ने गोल्ड मैडल पर किया कब्जा

मैट्रो प्लस से जस्प्रीत कौर की रिपोर्ट
कुरूक्षेत्र, 6 जून:
कुरूक्षेत्र में कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित नार्थ इंडिया कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। जिसमें 400 खिलाडियों ने भाग लिया। फरीदाबाद जिले से 20 खिलाडिय़ों ने इस चैंपियनशिप में भाग लिया था। जिसमें से फरीदाबाद स्थित कुंदन ग्रीन वैली स्कूल के 11वीं कक्षा के छात्र पवन यादव ने स्वर्ण पदक पर जीत हासिल कर के फरीदाबाद जिले का नाम रोशन किया ।
इस मौके पर पवन यादव ने बताया की प्रतियोगिता में सभी खिलाडिय़ों का उम्दा प्रदर्शन रहा। इसी के साथ पवन ने बताया की उसका अंतर्राष्ट्रीय खेलो के लिए चयन भी हो गया है। पवन ने अपनी जीत का श्रेय अपने स्कूल कुंदन ग्रीन वैली, कोच विवेक चौहान एवं अपने माता-पिता को दिया।
इस मौके पर स्कूल के निदेशक भारत भूषण शर्मा एवं उप-निदेशिका कमल अरोड़ा ने पवन यादव को माला पहनाकर एवं मिठाई खिला कर उसका स्वागत किया एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।


Related posts

Manav Rachna में दूसरा दीक्षांत समारोह के दौरान 386 छात्रों को प्रदान की गई डिग्री

Metro Plus

कभी भी गिरफ्तार हो सकते हैं चेयरमैन धनेश अदलखा और उनके सहयोगी! जाने क्यों?

Metro Plus

मतभेदों को भुला भाईचारे से मनाएं होली का त्यौहार: धनेश अदलक्खा

Metro Plus