Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिवीडियोहरियाणा

सरकारी नौकरी छोड़ डॉ.नवीन रोहिला समाजसेवा के लिए चुनावी रणक्षेत्र में उतरी

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
होडल/फरीदाबाद, 17 जून: समाजसेवा
का अपना एक अलग ही जुनून होता है, जो हमें देखने को मिला डॉ. नवीन रोहिला में। मिसेज रोहिला में ना जाने कहां से एकाएक ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के लिए कुछ काम करने की ऐसी इच्छा जागृत हुई कि उन्होंने सरकारी नौकरी की भी परवाह नहीं की और वो गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक के प्रिंसिपल जैसे महत्वपूर्ण पद को छोड़कर लोगों की सेवा में जुट गईं। खास बात तो यह है कि इसके लिए उन्होंने शहरी क्षेत्र जहां वे अपने परिवार के साथ रहती हैं, की बजाए होडल विधानसभा जैसे उस पिछड़े क्षेत्र को चुना जहां के लोगों को वास्तव में उनकी जरूरत थी।
एक पढ़े-लिखे सभ्य परिवार से ताल्लुक रखने वाली डॉ.नवीन रोहिला को समाजसेवा की प्रेरणा अपने उन ससुर रामरिख रोहिला से मिली जोकि आज इस दुनिया में नहीं हैं। बकौल रोहिला उन्होंने अपने ससुर के इस दुनिया से जाने के बाद उनके सपनों को पूरा करने की ठानी और अपनी उस सरकारी नौकरी को भी ठोकर मार दी जिसे पाने के लिए लोग मारे-मारे फिरते हैं।
ध्यान रहे कि प्रमुख समाजसेवी रामरिख रोहिला की होडल विधानसभा क्षेत्र में अपनी एक अलग ही पहचान थी और वहां की जनता उन्हें इस बार 2019 के विधानसभा चुनावों में विधायकी का चुनाव लड़ाकर विधायक बनाना चाहती थी। लेकिन उनके अकस्मात् निधन के कारण जनता का यह सपना पूरा होने से पहले ही खत्म हो गया। इसलिए जनता की उम्मीदों को पूरा करने के लिए अब डॉ.नवीन रोहिला चुनावी रणक्षेत्र में उतरी हैं और इसके लिए बाकायदा उन्होंने होडल विधानसभा क्षेत्र में जगह-जगह नुक्कड़ सभाएं करने के साथ-साथ डोर-टू-डोर जाकर लोगों से मिलना भी शुरू कर दिया हैं जहां लोग उन्हें अपनी-अपनी समस्याओं से अवगत कराकर उनमें अपना विश्वास भी दिखा रहें हैं।
डॉ.नवीन रोहिला ने मैट्रो प्लस को बताया कि इस क्षेत्र के नेताओं ने अभी तक क्षेत्र के लोगों के लिए कुछ नहीं किया है। विधायक व मंत्री बनने के बाद भी यहां के नेताओं ने लोगों की समस्याओं को दूर करने की बजाए उनको ओर अधिक गर्त में धकेलते हुए अपनी तिजोरियों को भरने का कार्य किया है। बार-बार अपनी मुखोटा बदलकर इन नेताओं ने अब तक जनता को सिर्फ छला है।
काबिलेगौर रहे कि डॉ.नवीन रोहिला के पति एम.एल. रोहिला जहां दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (डीएचबीवीएन) में अधीक्षक अभियंता (एसई) जैसे बड़े ओहदे पर हैं वहीं उनकी सास सुनहरा देवी होडल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गांव डाढौतां की सरपंच रहीं हैं और इनका रोहिला परिवार राजनीतिक रूप से होडल विधानसभा में काफी मजबूती रखता है। क्षेत्र की जनता में इस रोहिला परिवार की काफी अच्छी पकड़ है। रोहिला परिवार एक शिक्षित और मिलनसार परिवार माना जाता है, जिस परिवार के ज्यादातर मेंबर सरकारी नौकरी में हैं।


Related posts

शिक्षाविद्व सतीश कुमार फौगाट को मिली शिक्षा में मानद PHD की डिग्री

Metro Plus

कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी महेन्द्र प्रताप के पक्ष में धौज में उमड़ा जनसैलाब

Metro Plus

हॉमर्टन ग्रामर स्कूल द्वारा अवार्ड लीडर ट्रेनिंग वर्कशाप में सक्रिय भागीदारी

Metro Plus