Metro Plus News
Gamingएजुकेशनदिल्लीफरीदाबादहरियाणा

दिल्ली स्कॉलर्स इंटरनेशनल Indian Excellence in Education Award से नवाजा गया

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
ग्रेटर फरीदाबाद, 26 जून:
दिल्ली स्कॉलर्स इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर-88 ने एक बार फिर अपने उद्वेश्य को परिभाषित करते हुए नए आयाम को प्राप्त किया है। द्वारिका, नई दिल्ली स्थित होटल विवांता ताज में 30 जून को आयोजित माई बें्रड बेटर की तरफ से आयोजित इंडियन एक्सीलेंस इन एजुकेशन अवॉर्ड-2019 में विद्यालय को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और सेवा के लिए सर्वश्रेष्ठ विद्यालय का प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ। यह प्रमाण पत्र विख्यात अभिनेत्री पूनम ढिल्लो द्वारा दिया गया। प्रमाण पत्र प्राप्त करते समय विद्यालय के चेयरमैन टी.एस. दलाल व प्रबंधक प्रयास दलाल उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में अनेक प्रसिद्ध विद्यालय व उनके मुखिया भी उपस्थित थे।
इस उपलब्धि पर विद्यालय के चेयरमैन टी.एस. दलाल व प्रबंधक प्रयास दलाल ने कहा कि ये सब विद्यालय के अध्यापकों एवं अभिभावकों के सहयोग से ही संभव हो सकता है।


Related posts

अनीता शर्मा के नेतृत्व में सैंकड़ों महिलाओं ने थामा भाजपा का दामन

Metro Plus

सिलीगुड़ी में दिखाई शहर की नीरल कुकरेजा ने धमक, जीता स्वर्ण पदक

Metro Plus

प्राईवेट स्कूलों की रद्द होगी मान्यता नहीं दी यदि 134ए के तहत रिक्त सीटों की सूची

Metro Plus