मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 2 जुलाई: बडख़ल विधानसभा क्षेत्र की गांधी कॉलोनी में पानी की समस्या को लेकर लोगों ने जोरदार प्रदर्शन किया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। लोगों का कहना था कि गांधी कॉलोनी में पिछले काफी समय से स्थानीय लोग पानी की बूंद-बूंद को तरस रहे हैं। मगर न तो स्थानीय विधायक न प्रशासन उनकी समस्याओं को सुनने को तैयार है।
इस मौके पर आम आदमी पार्टी के बडख़ल विधानसभा अध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना ने मौके पर पहुंचकर लोगों की पानी की समस्या को पुरजोर तरीके से उठाया। उन्होंने कहा कि बडख़ल विधानसभा में जगह-जगह लोग पानी और बिजली की समस्या से ग्रस्त हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री दावा करते हैं कि फरीदाबाद को 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराई जा रही है, मगर सच्चाई कुछ और ही है। इस भीषण गर्मी में यहां घंटों-घंटो बिजली के कट लगते हैं, लोगों का जीना मुहाल हो चुका है। भड़ाना ने कहा कि भाजपा सरकार बडख़ल विधानसभा के कुछ क्षेत्र को स्मार्ट सिटी बनाने का दावा कर रही है, मगर सच्चाई यह है कि यहां मूलभूत सुविधाएं तक लोगों को नहीं मिल रही है। ऐसे में लोगों को बेवकूफ बनाने का काम भाजपा न करे और जनता को जो उनका हक है बिजली-पानी उपलब्ध कराए। आप नेता धर्मबीर ने कहा कि स्थानीय विधायक ने दावे किए थे कि बडख़ल झील को भरेंगे। मगर 5 साल बीतने को आए हैं, अभी तक बड़खल झील में पानी की एक बूंद तक नहीं आई है। उन्होंने कहा कि भाजपा सिर्फ दिखावे व झूठ की राजनीति करती है, अगर काम करने की नीयत हो तो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से कुछ सीखें। जिन्होंने आम जनता को पानी के साथ-साथ बेहतरीन स्वास्थ्य एवं शिक्षा सुविधाएं प्रदान की हुई हैं। बिजली के दाम दिल्ली में सबसे कम हैं। मगर प्रदेश की खट्टर सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है। आज फरीदाबाद क्राइम सिटी में तब्दील हो गया है। ऐसा कोई दिन नहीं जाता, जिस दिन हत्या, लूटपाट, मारपीट व बलात्कार न होते हों। पुलिस प्रशासन पंगु बना हुआ है, लोगों में पुलिस का भय खत्म हो चुका है। लोगों के प्रदर्शन और भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस मौके पर पहुंची और समझा-बुझाकर लोगों को शांत कराया।