Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

जनता त्रस्त उद्योग मंत्री मस्त: लखन सिंगला

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 5 जुलाई:
इस भीषण गर्मी में भी लोगों को दो महीने से पानी नहीं दिया जा रहा है, लेकिन मंत्री विपुल गोयल को इनकी तकलीफों से शायद कुछ भी लेना देना नहीं है। यह बात हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य लखन कुमार सिंगला ने ओल्ड फरीदाबाद के सैय्यदवाडा में लोगों की तकलीफ सुनने के दौरान कही।
स्थानीय निवासियों ने लखन कुमार सिंगला को अपनी तकलीफ सुनाने व दिखाने के लिए बुलाया। जहां लोगों ने बताया कि उनके यहां करीब दो महीने से पानी नहीं आ रहा है। जिसके कारण उन्हें मिनरल वाटर से घर के सारे काम और नहाने धोने का काम करना पड़ रहा है। इसके कारण हर घर का बजट पांच से छह हजार रूपये महीना बढ़ गया है। लोगों ने बताया कि वह केबिनेट मंत्री एवं स्थानीय विधायक विपुल गोयल के कार्यालय कई बार जा चुके हैं। लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं मिल सका है। उन्होंने बताया कि कुछ घरों में पानी आता भी है तो उसमें इतनी मिट्टी भरी होती है कि वह कीचड़ जैसा लगता है। जो किसी भी काम में नहीं आ सकता है।
एचपीसीसी सदस्य लखन कुमार सिंगला ने नगर-निगम के जेई व एई को फोन किया लेकिन उन्होंने बहाना करके टाल दिया। जिस पर सिंगला ने उन्हें प्रदर्शन व सड़क जाम करने को मजबूर न करने की बात कही। सिंगला ने कहा कि वह जनता के साथ हैं और उनकी तकलीफों को दूर करने के लिए हर हद तक जाएंगे। सिंगला ने कहा कि मंत्री सामाजिक आदमी नहीं हैं इसलिए उन्हें लोगों की तकलीफों से कोई लेना देना नहीं है। लेकिन हम चुप नहीं बैठने वाले। हम भ्रष्ट नगर-निगम और नाकारा मंत्री की पोल खोल कर ही रहेंगे।


Related posts

लायंस भवन के बनने से जरूरतमंदों को मिलेंगी सभी सुविधाएं: अरोड़ा

Metro Plus

भारत विकास परिषद् ने किया भारत को जानो लिखित परीक्षा का आयोजन

Metro Plus

जीवन को बेहतर बनाने के लिए हर परिस्थिति में खुश रहने का प्रयास करना चाहिए: सुधांशु महाराज

Metro Plus