एफआईए सभागार में उपायुक्त के साथ हुई फरीदाबाद इंडस्ट्री एसोसिएशन के पदाधिकारियों की बैठक
नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 9 अप्रैल: उपायुक्त अमित कुमार अग्रवाल ने एफआईए सभागार में फरीदाबाद इंडस्ट्री एसोसिएशन की बैठक ली जिसमें शहर के उद्योगपतियों व प्रशासनिक अधिकारियों ने भाग लिया। उपायुक्त ने उद्योगपतियों की सुविधाओं को बढ़ाने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए।
श्री अग्रवाल ने गम्भीरतापूर्वक एसोसिएशन की मांगों को सुना और एसोसिएशन को हरसम्भव मदद देने का आश्वासन दिया। बैठक के दौरान श्री अग्रवाल ने सम्बन्धित क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति, बिजली, सड़क, यातायात व्यवस्था दुरूस्त करने, अतिक्रमण हटाने सहित अन्य जन-समस्याओं पर एफआईए के प्रतिनिधियों व सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों से चर्चा करते हुए कहा कि अधिकारी अपने से जुड़े कार्यदायित्वों को निर्वाह निष्ठा एवं ईमानदारी से करते हुए पूर्व निर्धारित समयावधि में उक्त समस्याओं का समाधान करें।
उद्योगपति नवदीप चावला ने उद्योगपतियों का प्रतिनिधित्व करते हुए कहा कि फरीदाबाद जिले में लगभग छ: लाख कर्मचारी फैक्ट्रियों में कार्य करते हैं और सरकार को राजस्व देने में फरीदाबाद अह्म स्थान रखता है। फरीदाबाद बहुत बड़ा इंडस्ट्री हब है, इसलिए यहां औद्योगिक दृष्टि से सुविधाएं भी अच्छी होनी चाहिए। एसोसिएशन ने उपायुक्त से इंडस्ट्री एरिया में सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की।
उपायुक्त ने उद्यमियों को आश्वासन दिया कि प्रशासन सदैव आम जनमानस को समय रहते सभी जन मूलभूत सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए गम्भीरता से प्रयासरत है और उद्यमियों की सभी समस्याओं को समय रहते निदान करने का प्रयास किया जायेगा है।
इस अवसर पर हुडा के सम्पदा अधिकारी, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी व उद्यमी केसी लखानी, एसके गोयल, एसके जैन, एचआर गुप्ता, जीएस जोनेजा, सतीश भाटिया, अजीत वासु, कर्नल कपूर, अभय कपूर, गुलशन नारंग सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।