Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

विकास चौधरी की शोक सभा आज 7 जुलाई को

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 7 जुलाई:
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता विकास चौधरी की शोक सभा आज रविवार, 7 जुलाई को शाम 4 से 5 बजे तक सेक्टर-12 SRS मॉल की पीछे सेंट्रल पार्क में रखी गई है। यहां हजारों लोगों द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी।
विकास चौधरी के निधन पर दुःख जताते हुए कांग्रेस कमेटी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी, राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी, हरियाणा मामलों के प्रभारी एवं पूर्व मुख्यमंत्री गुलाब नबी आजाद, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ
अशोक तंवर, केंद्रीय राज्यमंत्री कॄष्णपाल गुर्जर आदि ने विकास की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है।
काबिलेगौर रहे कि गत 27 जून को सुबह-सुबह करीब 9 बजे विकास चौधरी की कुछ बदमाशों ने दिनदहाड़े गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी। यह हत्याकांड फरीदाबाद में ही नहीँ बल्कि पूरे देश में आज भी चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं फरीदाबाद पुलिस आज तक भी विकास चौधरी के हत्यारों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है जबकि हरियाणा पुलिस ने हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कमिश्नर के नेतृत्व में कई पुलिस ऑफिसर्स की एक स्पेशल टीम भी बना रखी है।


Related posts

एफएमएस में बसंत पंचमी का समारोह उत्साहपूर्वक मनाया गया

Metro Plus

मिशन जागृति ने समाज में फैली यौन उत्पीडऩ की घटनाओं पर रोकथाम के लिए मुहिम चलाई।

Metro Plus

धार्मिक अनुष्ठानों में हिस्सा लेने से मनुष्य को मिलती है आत्मिक शांति: राजेश भाटिया

Metro Plus