Metro Plus News
फरीदाबादरोटरी

रोटेरियन संजीव सूद को पितृशोक, मुखाग्नि शनिवार, 13 जुलाई को

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 12 जुलाई:
रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाऊन के सदस्य एवं उद्योगपति सुजीव सूद के पिताजी रामप्रकाश सूद का आज सुबह निधन हो गया। वे अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं।
उनका अंतिम संस्कार शनिवार 13 जुलाई को प्रात: 9.30 बजे नहर पार स्थित स्वर्ग आश्रम में पूर्ण रीति-रिवाज के साथ किया जाएगा।
रोटेरियन संजीव सूद के पिताजी के निधन पर रोटरी क्लब के पूर्व प्रधान नवीन गुप्ता, महेंद्र सर्राफ, आईपीपी नरेन्द्र परमार, प्रधान अनुज सिंघल, आकाश बहल, उपाध्यक्ष सुभाष जैन, संजय गर्ग, संजीव आहूजा, अतुल देव सर्राफ, एचके गोयल, दीपक यादव, भारत भूषण शर्मा, अंकित अग्रवाल, सौरभ मित्तल आदि सहित विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संगठनों के पदाधिकरियों ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए उन्हें यह दु:ख सहने की शक्ति प्रदान करने की बात कही है।

Sanjeev & Upma Sood.
H. No 237, Sector 31.
Near Shiv Park. Faridabad.
( From Highway Exit No 3 )


Related posts

रक्त का दान ऐसा महादान है, जिसका कोई विकल्प नहीं है: बीआर भाटिया

Metro Plus

AAP के दर्शकों ने पीएम की चुप्पी पर उठाए कई सवाल

Metro Plus

पेट्रोल पंप डीलरों के कमीशन में हुई 59 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी

Metro Plus