मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
पलवल, 13 जुलाई: जल शक्ति अभियान-2019 के संदर्भ में आज लघु सचिवालय के कांफे्रस हॉल में उपायुक्त यशपाल की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। उपायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को जल संरक्षण और वर्षा जल संचयन, रिचार्ज संरचनाओं, पुन: उपयोग, बोरवेल पुनर्भरण संरचनाओं, वाटरशेड विकास, पौधारोपण आदि को योजनाद्ध तरीके से विशेष जल संरक्षण अभियान के सफल कार्यान्वयन के लिए विशेष दिशा निर्देश दिए।
उपायुक्त यशपाल ने बैठक में जल शक्ति अभियान-2019 के सफल क्रियान्वयन के संबंध में सभी बिन्दुओं पर विचार विमर्श करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वर्षा जल संचय प्रक्रिया के लिए योजनाबद्घ व समयबद्घ रूप से कार्य किया जाए। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को बेसलाईन डाटा व अपने-अपने विभाग का एक्शन प्लान तैयार कर शीघ्र ही जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने इस अभियान में शामिल सभी विभागों को आपसी तालमेल व समन्वय के साथ कार्य करने की आवश्यकता पर बल दिया।
उपायुक्त ने जिला में 11 मॉडल तालाब विकसित किए जाने के संबंध में नगर परिषद, पंचायतीराज, वन विभाग व शिक्षा विभाग के अधिकारियों को सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने इन तलाबों की खुदाई, सफाई, पौधारोपण व सौन्दर्यकरण के कार्य को प्राथमिकता से करने पर बल दिया। उन्होंने कुओं, बावड़ी, बोरवेल व तलाबों का विवरण उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए ताकि इनमें बरसाती पानी संचित किया जा सके। बरसात के मौसम में उचित स्थानों पर अधिक से अधिक पौधारोपण करना सुनिश्चित करें। जिला में जल संचय के बारे में मोबाइल वैन के माध्यम से भी लोगों में जागरूकता उत्पन्न की जाए।
बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रदीप कुमार ने इस अभियान के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। इस अभियान के अंतर्गत आगामी 15 जुलाई को स्कूली बच्चों द्वारा ईको क्लब-डे, 22 जुलाई को कॉलेज कैंपस-डे, 29 जुलाई समर इन्टरंस-डे, तीन अगस्त को डीफेन्स पर्सनल-डे, पांच अगस्त को सैन्ट्रल रिर्जव पुलिस फोर्सिज-डे, 17 अगस्त को एक्स-सर्विसमैन एंड पैन्सनर्स-डे, 24 अगस्त पंचायती राज एंड सरपंच-डे, 31 अगस्त सेल्फ हैल्प गु्रपस-डे तथा तीन सितंबर को वीके मेला-डे के रूप में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
इस बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त सुरेन्द्र सिंह, होडल के एसडीएम वत्सल वशिष्ठï, जिला परिषद के सीईओ प्रदीप कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक बघेल, जिला वन अधिकारी मोहन वर्मा, कार्यकारी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग नरेंद्र यादव, कार्यकारी अभियंता पंचायती राज, नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी प्रवीन राघव, सिचाई विभाग, कृषि विभाग, पंचायत विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
पलवल में 15 जुलाई से मतदाता सूचियों के द्वितीय संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य शुरू:-
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी यशपाल ने बताया कि 15 जुलाई 2019 से मतदाता सूचियों के द्वितीय संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य तथा 20, 21, 27, 28 जुलाई को विशेष तिथियों को निर्धारित कर इन दिनों में सभी बीएलओ अपने-अपने मतदान केंद्रों पर प्रात: 9 बजे से सांय 5 बजे तक उपस्थित रहकर दावे तथा आपत्तियां प्राप्त करेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी यशपाल ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा फोटोयुक्त वोट बनाने का कार्य शुरू किया गया है। इसके लिए 1 जनवरी, 2019 को क्वालिफाई तिथि मानकर 15 जुलाई, 2019 को ड्राफ्ट प्रकाशित किया जाएगा। 15 जुलाई से 30 जुलाई तक आपत्ति व दावे लिए जाएंगे, 20 व 21 तथा 27 और 28 जुलाई को वोट बनाने का विशेष अभियान चलाया जाएगा। पांच अगस्त को सुपरवाइजर, एईआरओ व ईआरओ द्वारा वोट लिस्ट की वैरिफिकेशन की जाएगी और 13 अगस्त को आपत्ति व दावों का निस्तारण किया जाएगा। 16 अगस्त तक डिप्टी डीईटो, डीईओ, रॉल ऑब्जर्वर, सीईओ द्वारा फोटोयुक्त वोट की सुपर चैकिंग की जाएगी तथा 19 अगस्त को अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।
उन्होंने जिले की जनता से अपील की है कि वे जिनकी आयु 18 वर्ष या इससे अधिक है वो अपना वोट अवश्य बनवा लें।