अंकिता गुप्ता को कॉलर पहनाकर Inner Wheel के प्रधान का पदभार सौंपा गया
अलका सिंघल सहित पांच महिलाओं को नए सदस्यों के रूप में पिन लगाई गई
मैट्रो प्लस से ऋचा गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 16 जुलाई: जरूरतमंद लोगों की सहायता करना और नि:स्वार्थ भाव से उनकी सेवा करना ही हमारे क्लब का मुख्य लक्ष्य होगा। इसके लिए वो अपनी सभी क्लब सदस्यों को साथ लेकर काम करेंगी। यह विचार ईनर व्हील क्लब (IWC) ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाउन की नव-नियुक्त प्रधान मिसेज अंकिता गुप्ता ने आज यहां एक निजी होटल में अपनी इंस्टॉलेशन समारोह में आए हुए अतिथियों और रोटेरियंस को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। कार्यक्रम में प्रधान के तौर पर मिसेज गुप्ता ने कहा कि उनका दूसरा उद्वेश्य क्लब की सदस्यों में फ्रेंडशिप का माहौल बनाना है। समाजसेवा के क्षेत्र में सेवा करने की जरूरत जहां भी पड़ेगी वहां वह क्लब की सदस्यों के साथ अपनी जान लड़ा देंगी।
IWC ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाउन के इस इंस्टॉलेशन समारोह में IWC की डिस्ट्रिक चेयरपर्सन मिसेज मधु नागपाल मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद थी। जबकि IWC की पूर्व इंटरनेशनल प्रेजिडेंट मिन्ना कपूर ने विशेष अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में शिरकत की। समारोह में IWC की निवर्तमान प्रधान मीनाक्षी जैन ने मिसेज अंकिता गुप्ता को प्रधान पद का कॉलर पहनाकर उन्हें आगे की बागडोर सौंपी। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्जवलन से की गई। तत्पश्चात मंजू बंसल, निशा जैन और मनीता सिंगला ने गणेशजी की वंदना पर नृत्य पेशकर सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम में पहुंचने पर डिस्ट्रिक चेयरपर्सन मधु नागपाल, पूर्व इंटरनेशनल प्रेजिडेंट मिन्ना कपूर, डिस्ट्रिक कोषाध्यक्ष माला ऋषि, श्रुति मित्तल, कॉर्डिनेटर रेखा और पुनीता गुप्ता आदि को प्लांट भेंटकर उनका स्वागत किया।
समारोह का मंच संचालन MOC के तौर पर पूर्व प्रधान & Chairman Cultural Committee नैन्सी बब्बर ने कुशलतापूर्वक किया जबकि अतिथियों की अगवानी सरोज जैन और मंजू सर्राफ आदि ने रिसेप्शन से की। कार्यक्रम स्थल की क्लब की पूर्व कोषाध्यक्ष मंजू बंसल ने जिस तरीके से साज-सज्जा की और गिफ्ट में देने के लिए बेहद खुबसूरत प्लांट तैयार किए उसकी डिस्ट्रिक चेयरपर्सन मधु नागपाल सहित सभी ने खुले मन से तारीफ की।
समारोह की मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक चेयरपर्सन मधु नागपाल ने अपने सम्बोधन में दीवाली तक गांवों को पोलोथीन फ्री, पौधारोपण करने, एनीमिया फ्री गांव, मलेरिया आदि जैसी बीमारी से बचाव के लिए ग्रामीणों को मच्छरदानी बांटने, ममता मिशन के तहत जरूरतमंद बच्चों को एडोप्ट करने जैसे कामों को अपनी प्राथमिकता बताया। उन्होंने कहा कि उनके डिस्ट्रिक ने फरीदाबाद के गांव भनकपुर को उपरोक्त कामों के लिए एडोप्ट किया है जहां हमारी कॉर्डिनेटर एवं पूर्व प्रधान पुनीता गुप्ता इस काम को बखूबी पूरा कर रही हैं। इसी क्रम में आगामी 27 फरवरी को भनकपुर में एक मेगा ट्री प्लॉनेटेशन ड्राईव भी की जाएगी। मधु नागपाल ने नई टीम से उम्मीद जाहिर की कि ये क्लब को इस वर्ष ओर नई ऊंचाईयों तक ले जाएंगी।
प्रधान अंकिता गुप्ता ने इस अवसर पर अपनी टीम में शालू गुप्ता को उपाध्यक्ष, निधि गुप्ता को सचिव, रितू गुप्ता को कोषाध्यक्ष, रश्मि अग्रवाल को आईएसओ तथा शैली गोयल को एडीटर के तौर पर अपनी कोर टीम में शामिल किया। वहीं ममता मिशन के तहत जिन 16 बच्चों को क्लब ने पूरे सालभर के लिए एडोप्ट किया उनको इस अवसर पर एक महीने का सामान भी दिया गया।
समारोह में IWC की डिस्ट्रिक चेयरपर्सन मिसेज मधु नागपाल की अनुशंसा पर रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाउन की First Lady अलका सिंघल सहित पांच महिलाओं को IWC के नए सदस्यों के रूप में पिन लगाकर उन्हें क्लब से जोड़ा गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि मधु नागपाल द्वारा IWC ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाउन क पेपरलैस डिजिटल न्यूजलैटर का विमोचन भी किया गया।
कार्यक्रम में अंकिता गुप्ता का परिचय जहां साधना गुप्ता ने दिया वहीं पूर्व प्रधान एवं कमेटी चेयरपर्सन ममता मिशन सुनीता सिंह ने मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक चेयरपर्सन मधु नागपाल का परिचय पढ़ा।
कार्यक्रम में अतिथियों के तौर पर पहुंचे रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाउन के प्रधान अनुज सिंघल, पूर्व प्रधान नवीन गुप्ता, दिनेश गुप्ता, संजय गोयल, तथा दूसरे ईनर व्हील क्लबों से पहुंची रिम्पी जैन आदि नेे उनको प्रधान बनने की मुबारकबाद दी।
क्लब की सचिव निधि गुप्ता ने क्लब की आगामी रूपरेखा व कार्यों के बारे में सभी सदस्यों को जानकारी देते हुए वोट ऑफ थैंक्स कर कार्यक्रम का समापन किया।
इस इंस्टॉलेशन समारोह में ऋचा गुप्ता, अर्चना गर्ग, अनिता मित्तल, ज्योति सनन, मंजू गोयल,सुनीता गुप्ता, सुमन अग्रवाल, नीतू रस्तोगी आदि आईडब्ल्यूसी ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाउन की सदस्या विशेष तौर पर मौजूद थीं।