Metro Plus News
फरीदाबादरोटरीहरियाणा

ईनर व्हील ने भनकपुर गांव को किया एडोप्ट, 27 को किया जाएगा मेगा ट्री प्लॉनेटेशन

मैट्रो प्लस से ऋचा गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 17 जुलाई:
ईनर व्हील डिस्ट्रिक-301 के जोन-1 द्वारा गांव भनकपुर को एडोप्ट किया गया है जिसके तहत ईनर व्हील इस गांव को आईडियल गांव बनाएगा। इस क्रम में जोन-1 की जोनल विलेज कॉर्डिनेटर एवं ईनर व्हील क्लब (आईडब्ल्यूसी) ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाऊन की पूर्व प्रधान मिसेज पुनीता गुप्ता द्वारा अपने पहले प्रोजेक्ट के तहत मानसुन के इस मौसम में यहां 100 पौधे लगाकर पौधारोपण की शुरूआत की गई। इस अवसर पर ईनर व्हील की जोनल सलाहकार श्रीमती मिन्ना कपूर, जिला सचिव श्रीमती अनीता जैन सहित क्लब की प्रधान अंकिता गुप्ता, सचिव निधि मित्तल, मंजू बंसल, मीनू गुप्ता आदि भी विशेष तौर पर मौजूद थीं।
पूर्व प्रधान मिसेज पुनीता गुप्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि भनकपुर गांव की इस एडोप्शन के तहत ईनर व्हील गांव में जहां आगामी 27 फरवरी को एक मेगा ट्री प्लॉनेटेशन ड्राईव करने जा रहा हैं जिसके तहत यहां 5000 पौधे लगाए जाएंगे और उनकी बच्चों की तरह देखभाल भी की जाएगी। इसके अलावा इस गांव को पोलोथीन फ्री करने, एनीमिया फ्री गांव बनाने के लिए मुहिम चलाई जाएगी वहीं महिलाओं को ब्रेस्ट व सर्वाईकल कैंसर से संबंधित बीमारियों, उनके परीक्षण और इलाज, गुड टच और बैड टच आदि के बारे में जागरूक किया जाएगा। यही नहीं, इस वर्ष में एक कंप्यूटर लैब की स्थापना और इस तरह की कई और परियोजनाओं पर भी गांव भनकपुर में काम किया जाएगा। उन्होंने बताया कि गांव में मलेरिया आदि जैसी बीमारी से बचाव के लिए ग्रामीणों को मच्छरदानी भी बांटी जाएंगी।
इसके अलावा गांव के युवा सेना में कैसे शामिल हों इसके बारे में जानकारी देकर उनकी हरसंभव मदद की जाएगी।
पुनीता गुप्ता ने बताया कि ईनर व्हील जोन-1 के अंर्तगत आने वाले सभी 17 क्लब इन सभी सामाजिक कार्यों को करने और इसे एक आदर्श गांव बनाने के लिए पुरजोर तरीके से कार्य करेंगे। गांव के सरपंच सचिन भी बड़े उत्साह से उनकी उपरोक्त कामों में मदद करने लगे हैं।


Related posts

एफएमएस में बच्चों को गुड टच एंड बेड टच के बारे में बताया गया

Metro Plus

सावित्री पॉलीटेक्निक फॉर वूमेन में पहली बार मनाया गणतंत्र दिवस, विधायक सीमा त्रिखा ने किया ध्वजारोहण

Metro Plus

द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल के चेयरमैन नवीन चौधरी को पितृ शोक: शोकसभा वीरवार 20 अक्टूबर को

Metro Plus