Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

एडवोकेट जितेंद्र सिंगला पुन: र्निविरोध चुने गए अग्रवाल समिति के प्रधान

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
बल्लबगढ़, 27 जुलाई:
एडवोकेट जितेंद्र सिंगला को अग्रवाल समिति, चावला कॉलोनी का दोबारा से र्निविरोध प्रधान चुना गया है। इसके अलावा चुनावों में सर्वसम्मति से उप-प्रधान पद के लिए सूरज सिंगला, महासचिव लोकेश अग्रवाल, सचिव राजू मित्तल, कोषाध्यक्ष घनश्याम मित्तल एवं संगठन मंत्री विजय मंगला को बनाया गया है।
उक्त जानकारी देते हुए पुन: निर्वाचित हुए अग्रवाल समिति के प्रधान जितेंद्र सिंगला ने बताया कि ये चुनाव श्री वैश्य अग्रवाल समाज चावला कॉलोनी के प्रधान भगवान दास गोयल की अध्यक्षता में संपन्न हुए। चुनाव के समय संस्था के ललित गोयल, विनोद मित्तल, प्रवीण गर्ग, बी.डी. गोयल, सुमित मंगला, दिनेश मंगला, पंकज सिंगला, डॉ० दीपक सिंगला एवं राकेश कंसल भी उपस्थित थे। कार्यकारिणी का चुनाव समिति की अगली बैठक में किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि अग्रवाल समिति बल्लबगढ़ ने पिछले वर्ष 11 दिवसीय अग्रसेन जयंती महोत्सव का आयोजन किया था। जयंती उत्सव में महाराजा अग्रसेन की शिक्षाओं के प्रचार-प्रसार के साथ अनेक जनहित के कार्य भी संस्था द्वारा किए गए थे। इस 11 दिवसीय अग्रसेन जयंती महोत्सव के कारण समिति पूरे जिले में चर्चा का विषय रही थी।



Related posts

Zero Defect Zero Effect enables Make in India– J.P. Malhotra

Metro Plus

सेंट जोंस स्कूल परिसर में अभिभावकों ने ड्रैस चेंज करने पर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ विरोध जताया

Metro Plus

श्रीराम के आदर्शों पर चलें भारत के लोग: लखन सिंगला

Metro Plus