मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 27 जुलाई: समाजसेवा के लिए सैक्टर-9 की महिलाओं द्वारा गठित प्रोत्साहन चैरिटेबल ट्रस्ट (वूमैन सोसायटी) द्वारा आज सैक्टर-7 के आर्य समाज मंदिर पर मंत्रोच्चारण के साथ पीने के पानी की तीसरी प्याऊ का विधिवत् उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी राकेश गुप्ता अपनी धर्मपत्नी रचना गुप्ता के साथ मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद थे जिन्होंने प्रोत्साहन वूमैन सोसायटी की महिला सदस्यों की इस अच्छी पहल का स्वागत करते हुए उन्हें उनके इस नेक कार्य में तन-मन-धन से सहयोग करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर हरियाणा फार्मेसी ऑफ कॉऊंसिल के चेयरमैन एवं स्थानीय निगम पार्षद धनेश अद्लक्खा, डी.सी. मॉडल स्कूल के चेयरमैन पवन गुप्ता, बिजेन्द्र बंसल, सतवीर शर्मा, सुधीर चौधरी, विनोद मित्तल, और नरेश गुप्ता आदि विशेष तौर पर मौजूद थे। ध्यान रहे कि मात्र 19 दिन पहले ही 8 जुलाई को इस प्याऊ की आधारशिला रखी गई थी जिसको आज तैयार कर आम जनता के लिए शुरू भी कर दिया गया।
इस अवसर पर संस्था की प्रधान मधु गुप्ता और उप-प्रधान नम्रता मित्तल व रंजना गर्ग ने कहा कि उनकी संस्था का सपना हैं कि वो जरूरतमंद लोगों की सहायतार्थ पीने के स्वच्छ पानी को मुहैया कराएं ताकि गरीब व्यक्ति को भी पीने का स्वच्छ और ठंडा पानी मिल सके। इससे पहले वो सैक्टर-9 में भी दो प्याऊ लगा भी चुकी हैं। उन्होंने बताया कि उनकी संस्था सैक्टर-9 की मार्किट में डिस्पेंसरी भी चला रखी है जहां आर्थिक रूप से कमजोर लोगों का नि:शुल्क ईलाज किया जाता है तथा दवाईयां भी फ्री देने के साथ उनके टेस्ट भी कराए जाते हैं।
प्रधान मधु गुप्ता और उप-प्रधान नम्रता मित्तल व व रंजना गर्ग यह भी कहना था कि उनकी प्रोत्साहन संस्था का एक बहुत बड़ा ड्रीम प्रोजेक्ट है एक चैरिटेबल हॉस्पिटल खोलना। इसके लिए वे सरकार से चाहती हैं कि सरकार उनकी संस्था को रियायती रेटों पर चैरिटेबल हॉस्प्टिल खोलने के लिए जमीन मुहैया कराए ताकि वो अपने ड्रीम प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द पूरा कर जरूरतमंद लोगों के स्वास्थ्य के लिए काम कर सकें।
इस अवसर पर गरीब व निराश्रित महिलाओं की भलाई के लिए काम करने वाली गैर-सरकारी संस्था प्रोत्साहन चैरिटेबल ट्रस्ट की प्रधान मधु गुप्ता, उपाध्यक्ष नम्रता मित्तल, कांता बंसल, रंजना गर्ग, निर्मल अग्रवाल, बबीता गोयल, शशि गुप्ता, लता मित्तल, कमलेश गर्ग, रेखा जिंदल, रिक्की चौधरी, पूजा बंसल, आभा शर्मा, शिखा कश्यप, प्रतिमा गर्ग, अशी बंसल, इंदू केजरीवाल, ज्योति यादव, रमा सरना, प्रभा गोयल, राज गर्ग, पूनम खुराना, मोनिका अग्रवाल, वंदना मदान, आशा शर्मा, रत्नेश आदि संस्था से जुड़ी सदस्य और आर्य समाज मंदिर से सतीश कौशिक आदि गणमान्य लोग विशेष तौर पर मौजूद थे।
ट्रस्ट की प्रधान मधु गुप्ता व उपाध्यक्ष नम्रता मित्तल ने बताया कि उनकी संस्था पूरे वर्ष जरूरतमंद, गरीब व निराश्रित लोगों की मदद के लिए नि:शुल्क हैल्थ चैक-अप कैंप, कंबल वितरण, रक्तदान शिविर आदि तरह के सामाजिक कार्यो करती रहती है।
previous post