Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

KUNDAN GREEN VALLEY स्कूल के छात्रों ने हरियाणा इंटर स्कूल शूटिंग में स्वर्ण पदक जीत स्कूल का नाम किया रोशन

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 29 जुलाई:
कुंदन ग्रीन वैली के विद्यार्थियों ने हरियाणा इंटर स्कूल शूटिंग व प्रदेश स्तरीय शूटिंग मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया। दिल्ली की कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में 23 जूलाई से 28 जूलाई तक आयोजित हरियाणा शूटिंग एसोसिएशन की ओर से इंटर स्कूल स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप और स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में बल्लबगढ़ के कुंदन ग्रीन वैली स्कूल के विद्यार्थी शिवा नरवाल और शिखा नरवाल ने स्वर्ण पदक हासिल कर स्कूल एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया।
इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन भारत भूषण ने बताया कि कुंदन ग्रीन वैली के शूटर पिस्टल इवेंट में भी हावी रहे। प्रदेश स्तरीय मुकाबले में शिवा नरवाल ने दस मीटर एयर पिस्टल में जूनियर वर्ग में स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। इंटर स्कूल शुटिंग मुकाबले में एकल में स्वर्ण एवं टीम में कांस्य प्राप्त किया। स्कूल की छात्रा शिखा नरवाल ने इंटर स्कूल जूनियर वर्ग में व्यक्तिगत स्तर पर स्वर्ण पदक प्राप्त किया तथा प्रदेश स्तरीय स्कूल मुकाबले में व्यक्तिगत स्तर पर सिल्वर पदक प्राप्त किया। इसी के साथ स्कूल के छात्र अमर और शुभम ने ब्रोंज मैडल प्राप्त किया। कुंदन ग्रीन वैली ने हमेशा की तरह इस बार भी अपना कीर्तिमान स्थापित किया। स्कूल के विद्यार्थी सभी खेलो में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना लोहा मनवाते रहे है।
इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन भारत भूषण शर्मा ने बताया की ग्रीन वैली का उद्वेश्य केवल शिक्षा या खेल नहीं अपितु विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास है और इसके लिए हम पूर्ण रूप से कार्यरत एवं वचनवद्ध है। उन्होंने हाल ही में आए 10वीं और 12वीं के बोर्ड परिणामों के बारे में भी बताया की विद्यार्थियों एवं शिक्षिको के अथक प्रयासो से ग्रीन वैली ने शिक्षा क्षेत्र में गतवर्ष की भांति इस वर्ष भी सर्वोत्तम परिणाम देकर साबित कर दिया की न केवल खेलो में अपितु किसी भी क्षेत्र में कुंदन ग्रीन वैली पीछे नहीं है।
इस मौके पर उप-निर्देशिका कमल अरोड़ा ने बच्चों को बधाई देते हुए तथा हौसला अफजाई करते हुए कहा की ग्रीन वैली का उद्वेश्य केवल शिक्षा को प्रोत्साहित करना ही नहीं बल्कि एक ऐसे उत्तम व्यक्तित्व का निर्माण करना है जो चाहे किसी भी क्षेत्र में हो, केवल अपने प्रदेश एवं देश का गौरव बढ़ाए। बच्चों का मुंह मीठा करवाते हुए ये आश्वासित किया की वह हमेशा हर तरीके से उनके उत्तम भविष्य के लिए प्रयासरत रहेंगी तथा इसी प्रकार शिक्षा एवं खेल स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन करते रहेंगे।


Related posts

बाटा मार्किट तोड़फोड़ प्रकरण में दीनदयाल गौतम के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Metro Plus

कोरोना को मात देने के लिए सावधानी जरूरी: डीसी विक्रम

Metro Plus

देश को कांग्रेस मुक्त कर देगी मोदी व शाह की जोड़ी: भाटिया

Metro Plus