Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिराष्ट्रीयहरियाणा

MLA टेकचंद शर्मा की गुंडई, चुनावी चंदे के लिए पैसे ना देने पर किया अधमरा

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 30 जुलाई:
सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा की गोद में बैठे बसपा से निष्कासित विधायक टेकचंद शर्मा की गुंडई आज उस समय खुलकर सामने आई जब उन्होंने सत्ता के नशे में चूर होकर अपने ही एक पार्टनर तरूण सिंगला की जमकर धुनाई कर दी। टेकचंद शर्मा के साथ ग्रीन फील्ड कालोनी में प्रोपर्टी के अंदर पार्टनरशिप में काम करने वाले इस पार्टनर तरूण सिंगला का कसूर सिर्फ इतना ही बताया जा रहा है उसने विधायक को चुनावों के लिए पैसे देने से इंकार कर दिया। आरोप है कि उसके इस इंकार का बदला विधायक टेकचंद शर्मा ने आज अपने इस पार्टनर को बुरी तरह अधमरा करके लिया। हालात यह है कि पीडि़त पार्टनर फिलहाल आईसीयू में भर्ती है और उसके परिजनों को विधायक से जान-माल का खतरा बना हुआ है। ओर पुलिस है कि उसने इस मामले में अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की है।
आरोप है कि सैक्टर-37 निवासी तरूण सिंगला आज जब विधायक टेकचंद शर्मा की कोठी के पीछे बने पार्क में मोर्निंग वॉक कर रहा था तो वहां पार्क की तरफ बने अपनी कोठी के पिछले गेट पर खड़े विधायक टेकचंद शर्मा ने उसे भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए उसे मारपीट शुरू कर दी। यही नहीं आरोप है कि टेकचंद शर्मा तरूण को जबरन अपनी कोठी में अंदर की तरफ ले गया और वहां उसे बुरी तरह मार-मारकर अधमरा कर दिया। जैसे-तैसे तरूण वहां से जान बचाकर अधमरी हालत में उसकी चंगुल से भागा और अपने घर पहुंचकर बेहोश हो गया। बदहवास हालत में तरूण के परिजनों ने उसे आनन फानन में पास ही स्थित यूनिवर्सल हॉस्पिटल में ले गए जहां डाक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे तुरंत आईसीयू में भर्ती कर दिया। बताया जा रहा है तरूण सिंगला हार्ट पेसेंट भी है।
तरूण सिंगला की पत्नी लोकेश सिंगला का आरोप है कि विधायक टेकचंद शर्मा उन्हें पिछले काफी समय से पैसों को लेकर तंग कर रहा था और आज उसने उनके पति की सिर्फ इसलिए ये बुरी हालत कर दी कि उन्होंने टेकचंद शर्मा को चुनावों के लिए पैसे देने से मना कर दिया। मिसेज सिंगला का कहना है कि उनके परिजनों को विधायक टेकचंद शर्मा से जान-माल का खतरा बता हुआ है और पुलिस भी विधायक के दवाब में उनकी कोई सुनवाई नहीं कर रही है। मिसेज लोकेश सिंगला ने पुलिस कमिश्रर से इस मामले में तुरंत विधायक टेकचंद शर्मा के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उन्हें व उनके परिजनों को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है।
वहीं दूसरी तरफ टेकचंद शर्मा जहां इस घटना से इंकार करते हुए इसे पैसे के लेन-देन का मामला बता रहे हैं वहीं तरूण सिंगला ने ऐसे किसी भी लेनदेन से इंकार किया है।


Related posts

We propose to transform your personality & performance through this Training: J.P. Malhotra

Metro Plus

विपुल गोयल ने की बजट की सराहना, बजट से खुलेंगे विकास के रास्ते

Metro Plus

CAG से प्राईवेट स्कूलों की खातों की जांच व Audit कराने की मांग

Metro Plus