Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

Vidyasagar International School में डिस्ट्रिक्ट आर्चरी गेम्स का आयोजन किया गया

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 1 अगस्त:
विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया एसजीएफआई के तत्वावधान में जिला स्तरीय आर्चरी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन हरियाणा सरकार द्वारा किया गया। गेम्स में जिले के विभिन्न प्रमुख स्कूलों से सैंकड़ों आर्चरी खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया।
इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट स्पोर्टस ऑफिसर मिस मैरी मसीन मुख्य रूप से उपस्थित रहीं। उन्होंने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खेलों का जीवन में बहुत महत्त्व है। खेल उतने ही आवश्यक हैं जितनी पढ़ाई। पढ़ाई के लिए स्वस्थ मस्तिष्क चाहिए। स्वस्थ मस्तिष्क स्वस्थ शरीर में ही निवास करता है। इसलिए शरीर को स्वस्थ रखने के लिए खेल अनिवार्य हैं। खेल समय की बर्बादी नहीं है। इसलिए सभी को खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए।
इस मौके पर प्रदेश सरकार की खेल नीतियों का उल्लेख करते हुए जिला खेल अधिकारी ने कहा कि हरियाणा सरकार खेल नीति उत्कृष्ट है, जिसके कारण आज हरियाणा देश के अन्य राज्यों के लिए एक मिसाल बना हुआ है। हरियाणा सरकार खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए जिस प्रकार से खिलाडिय़ों को धनराशि एवं नौकरियां प्रदान करती है उससे खिलाडिय़ों का मनोबल बढ़ता है और उसी का परिणाम है कि आज चाहे कोई भी खेल प्रतियोगिता हो राष्ट्रीय या अंतर्राष्ट्रीय उसमें हरियाणा के खिलाडिय़ों का दबदबा होता है। आज का इवेंट भी हरियाणा सरकार करवा रही है जिसका उद्वेश्य जिला स्तर से खिलाडिय़ों का मार्ग प्रशस्त करना है ताकि वे आगे चलकर राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा से प्रदेश को गौरवान्वित करें।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ डिस्ट्रिक्ट स्पोर्टस ऑफिसर एवं स्कूल के चेयरमैन धर्मपाल यादव ने किया। इवेंट की जानकारी देते हुए कहा कि स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में स्कूल कैंपस में आर्चरी इवेंट रखा गया है जो पांच दिन चलेगा और उसका शुभारंभ आज किया गया। 1 अगस्त और 2 अगस्त को गल्र्स के इवेंट होंगे वहीं 3 व 4 एवं 5 को ब्यॉज के इवेंट होंगे। श्री यादव ने भी प्रतिभागियों से बात करते हुए कहा कि अनुशासन का जीवन में बहुत महत्त्व है। खेलों से अनुशासन में रहने का प्रशिक्षण मिलता है। कोई भी खेल अनुशासन अथवा नियमों का पाबन्द रहकर ही खेला जाता है। अनुशासन का पाबन्द रहकर मनुष्य जीवन में उन्नति के पथ पर अग्रसर होता है।
गौरतलब रहे कि विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में क्रिकेट, आर्चरी, कबड्डी एवं ताइक्वांडो की विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त एकेडमी हैं जिस कारण फेडरेशन यह इवेंट स्कूल में करवा रहा है।
इस मौके पर स्कूल के डॉयरेक्टर दीपक यादव, सीएल गोयल, शम्मी यादव, स्कूल की प्रिंसिपल कुलविंदर कौर, सरकारी कोच धर्मेन्द्र कुमार, रेणु शर्मा, गीता, धर्मजीत, रविंद्र, सोनू और कोच नीरज वशिष्ठ एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


Related posts

लोकसभा चुनावों के मद्देनजर सैक्टर ऑफिसर्स अपने-अपने क्षेत्र के बूथों का जरूर निरीक्षण करें: शिखा अंतिल

Metro Plus

निजामुद्दीन मरकज प्रकरण: Tourist Visa के नाम पर धर्म का प्रचार कर रहे लोगो पर होगी कार्रवाई: अनिल विज

Metro Plus

लायन रवि शर्मा बने Loins Club फरीदाबाद ओल्ड के प्रधान

Metro Plus