Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

नेहरू कॉलेज में जल शक्ति अभियान का किया गया आयोजन

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 1 अगस्त :
राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद में प्राचार्या डॉ० प्रीता कौशिक के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा जल शक्ति अभियान की शुरूआत की गई। कार्यक्रम का आगाज करते हुए प्रभारी प्राचार्य डॉ० राम लाल ने जल संरक्षण पर जोर देते हुए विद्यार्थियों को जल संवर्धन हेतु प्रेरित किया।
कार्यक्रम के संयोजक राष्ट्रीय सेवा योजना तथा यूथ रैड क्रास अधिकारी डॉ० राकेश पाठक ने जल शक्ति पर अपने विचार रखते हुए पानी की बूंद-बूंद बचाने तथा उसे व्यर्थ न करने की शपथ दिलाई। डॉ. नीर कंवल तथा डॉ. प्रतिभा चौहान ने जल को सुरक्षित रखने के उपाय तथा अधिक से अधिक पौधे लगाने हेतु विद्यार्थियों को प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान जल शक्ति पर भाषण, पोस्टर मेकिंग तथा स्लोगन लेखन प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिनमें अनेक विद्यार्थियों ने भाग लेकर जल संरक्षण पर अपनी भावनाओं को व्यक्त किया। कार्यक्रम के अन्त में एक विशाल रैली का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने स्लोगन, पोस्टर तथा नारों जैसे जल बचाओ जीवन बचाओ के द्वारा लोगों को जल संरक्षण के लिए जागरूक करने का प्रयास किया। कार्यक्रम को सरल बनाने में मुख्य रूप से राष्ट्रीय सेवा योजना, यूथ रैड क्रास तथा एन.सी.सी. के छात्रों ने विशेष योगदान दिया।
इस मौके पर डॉ. ओ.पी. रावत, डॉ. पूजा गौड, डॉ. प्रवीन कुमार, डॉ. वीना, डॉ० दुर्गेश तथा विद्यार्थियोम में हिमांशु, संजय, विमलेश, जयवीर, पूजा मेहरा, जय कौशिक, नेहा, कुल्दीप, रमन, प्रवेश कुमार सहित अनेक विद्यार्थी मौजूद रहे। मंच संचालन यूथ रैड क्रास इन्चार्ज डॉ. राकेश पाठक द्वारा किया गया।



Related posts

धर्मपाल यादव के निवास पर पहुंची डिप्टी स्पीकर संतोष यादव

Metro Plus

‘Pollution Free’ Diwali celebrated at Saffron Public School

Metro Plus

DC गरिमा मित्तल ने कोविड-19 को अस्पतालों एवं अन्य संस्थानों की सूची जारी की।

Metro Plus