Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

Kundan Green Valley School के Manish ने पैरा World Cup-2019 में जीता Gold

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 3 अगस्त:
कुन्दन ग्रीन वैली के छात्र मनीष नरवाल बल्लभगढ़ क्षेत्र का एक चमकता हुआ सितारा बन चुका है। हाल ही में क्रोशिया देश के ओजिस शहर में आयोजित पैरा World Cup-2019 में गोल्ड जीतकर यह साबित कर दिया है कि अगर हौसले बुलन्द हो तो किसी भी मुकाम को हासिल किया जा सकता है। मनीष नरवाल का पैरा औलम्पिक में यह लगातार तीसरा पैरा World Cup-2019 जीता है जोकि अपने आप में एक कीर्तिमान है। इस प्रतियोगिता में मनीष नरवाल ने मिक्सड 10 मीटर एयर पिरस्टल में टीम में गोल्ड तथा एकल में गोल्ड जीता। तथा 10 मीटर एयर पिस्टल में टीम में गोल्ड तथा एकल में सिल्वर जीता। और यह जीत का सिलसिला यहीं नही थमा मनीष नरवाल ने 50 मीटर में भी टीम में गोल्ड तथा एकल में कास्यं पदक जीतकर भारत देश का नाम रोशन किया।
कुन्दन ग्रीन वैली स्कूल में मानो उत्सव का माहोल बना रहा है। मनीष नरवाल का स्वागत ढोल नगाडों एवं फूल-मालाओं के साथ किया। मनीष के स्वागत को एक अलग ही अन्दाज में दर्शाया गया। स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों के द्वारा मनीष को तिरंगा झंडा भेंट किया गया। बच्चों ने मनीष के इन उपलब्धियों से सीख ली के आगे चलकर वह भी अन्य खेलों मे अपने देश एवं राज्य का नाम इसी प्रकार रोशन करें।
इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन भारत भूषण मनीष की इस जीत पर बहुत प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने मनीष को 11000 रूपय नगद पुरूस्कार प्रदान किया और उसके माता-पिता को भी सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि मनीष ने बंकॉक में अयोजित पैरा वल्र्ड कप-2017 तथा दुबई में आयोजित पैरा वल्र्ड-2018 कप में भी पदक जीत चुका है और इसी जीत को आगे बढ़ाते हुए क्रोशिया में पैरा वल्र्ड कप-2019 में भी पदक जीतकर अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है। इसके अलावा होनहार छात्र ने राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल प्राप्त कर विद्यालय, हरियाणा राज्य तथा भारत देश को गौरान्वित चुका है। उन्होनें आगे यह भी बताया कि जापानी मीडिया के द्वारा मनीष की डॉक्युमेंट्री भी बनाई गई जोकि देश की पहली डॉक्युमेंट्री थी जो इंडिया में शुट की गई है। जिसमें मनीष नरवाल के जीवन से जुडे सभी पहलुओं के रिकार्ड किया जिसमें उसके स्कूल माता-पिता, गांव एवं परिवार को सम्मलित किया है। शर्मा जी ने आगे बताया कि टोकिया में 2020 में होने वाले पैरा ओलंपिक गेम्स में उसका चयन हो चुका है।
इस मौके पर कुन्दन ग्रीन वैली स्कूल की उप-निर्देशिका कमल अरोड़ा ने बच्चों को मिठाई खिलाकर उनकी इस जीत के लिए बच्चों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने बताया कि हमारे बच्चे अनेक कीर्तिमानों और उपलब्धियों के बीच आज एक और खुशी मिलने पर हमें भी प्रोत्साहन मिलता है कि हम अपने बच्चों के लिए और अच्छा करें और हम ऐसा करते रहेंगे।



Related posts

डायनेस्टी स्कूल के नितिन वर्मा ने होली की मंगलकामना देते हुए केमिकलयुक्त रंगों से बचने की सलाह दी

Metro Plus

रक्त के अभाव में मानव रक्त ही मानव के काम आता है : डॉ सिंह

Metro Plus

कृष्णपाल गुर्जर ने किया पृथला में गऊशाला का उद्घाटन: क्रेन बनाने वाली एसीई कंपनी ने किया ट्रेक्टर भेंट

Metro Plus