Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

FMS स्कूल के किडिज World ने मनाया ईद का पर्व

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 9 अगस्त: फरीदाबाद मॉडल स्कूल किडिज वल्र्ड में ईद-उल-अधा बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर एक विशेष सभा का आयोजन किया गया, जहां छात्रों ने ईद पर गीत और कविताएं सुनाईं। उन्होंने एक-दूसरे को गले लगकर ईद मुबारक कहते हुए अभिवादन किया।
इस मौके पर स्कूल के डॉयरेक्टर उमंग मलिक ने छात्रों को इस बात से अवगत कराया गया, कि ईद-उल-अधा को बकरा-ईद के रूप में भी जाना जाता है, जो बलिदान का त्योहार है। यह त्योहार पैगंबर इब्राहिम के अपने बेटे को बलिदान करने की इच्छा को याद करता है, जब अल्लाह ने उसे ऐसा करने का आदेश दिया था।
इस मौके पर स्कूली छात्रो ने सजावट के लिए ईद ग्रीटिंग कार्ड, विंड चाइम्स और सजावट की मलाए भी बनाई। बाद में उन्होंने मिठी सेंवइयां का सेवन किया। इस प्रकार की गतिविधियां छात्रों को विभिन्न धर्मों के बारे में जानने और भारत की बहु-सांस्कृतिक परंपरा का सम्मान करने में मदद करती हैं।



Related posts

खुले में गंदगी फैलाने, प्रतिबंधित पॉलीथिन के प्रयोग करने पर निगम की सफाई विभाग की टीम ने लगभग 171 चालान किए!

Metro Plus

फरीदाबाद में 64 आधार केंद्र सक्रिय, नागरिकों को मिलेगी सभी सेवाओं की सुविधा: एडीसी सतबीर मान

Metro Plus

मिशन जागृति द्वारा कवि राहत इंदौरी की याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया

Metro Plus