Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

महारानी वैष्णोदेवी मंदिर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

Metro Plus से Naveen Guptaकी रिपोर्ट
Faridabad News, 12 अगस्त:
सिद्धपीठ महारानी वैष्णोदेवी मंदिर के तत्वावधान में तीसरे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रक्तदान करने के लिए रक्तदाताओं का तांता लग गया। मंदिर संस्थान के प्रधान जगदीश भाटिया ने रक्तदान शिविर का उद्वघाटन किया।
शिविर के शुभारंभ के अवसर पर श्री भाटिया ने कहा कि वैष्णोदेवी मंदिर संस्थान द्वारा समय-समय पर जनहित में सामाजिक व धार्मिक कार्य किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि रक्तदान करना सबसे पुनीत कार्य है। रक्तदान एक ऐसा जनहित का कार्य है, जोकि सौ पुण्यों के बराबर माना जाता है। उन्होंने कहा कि रक्तदान देने वाले व्यक्ति को यह भी पता नहीं होता कि उनके द्वारा दिया गया रक्त किस जरूरतमंद को चढ़ाया जाएगा। यह एक ऐसा दान है जो कि सही अर्थों में सबसे फलदायक है। उन्होंने बताया कि इस मौके पर संतों के गुरूद्वारा ब्लड बैंक की टीम ने रक्तदान शिविर में सहयोग किया। शिविर में करीब 88 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया है, जोकि संतो के गुरूद्धारे में स्थापित ब्लड बैंक को डोनेट किया गया है।
इस अवसर पर श्री भाटिया ने सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से कभी भी किसी को कोई नुक्सान नहीं होता, बल्कि रक्त का दान करने से शरीर में ब्लड की मात्रा निरंतर उच्च गुणवत्ता में ब्लड को बनाती रहती है। इसलिए सभी को बढ़-चढ़कर रक्तदान करना चाहिए।
इस मौके पर संस्थान के महामंत्री गिर्रादत गौड़, दिनेश भाटिया, सुरेंद्र गेरा, फकीरचंद कथूरिया, राज सहगल, अनिल कत्याल, राहुल मक्कड़, अमित सेठ, लोचन भाटिया, शिवम, राजीव, विनोद पांडे, नेतराम, कांशीराम, ज्योति, रजनी, अनुराधा, धीरज व बबीता मुख्य रूप से उपस्थित थे।


Related posts

SRS स्कूल: बच्चों ने वसुधैव कुटुम्बकम के संदेश के साथ विदेशों के कल्चर को नृत्य के माध्यम से दर्शाया।

Metro Plus

रक्तदान से बढ़कर विश्व में और कोई दान नही: मूलचंद शर्मा

Metro Plus

रोटरी क्लब ने लगाया डेंटल चैकअप कैंप

Metro Plus