Metro Plusसे Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 12 अगस्त: संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वधान में संत निरंकारी मंडल ब्रांच फरीदाबाद द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन सैक्टर-16 संत निरंकारी सत्संग भवन में किया गया। रक्तदान शिविर का उद्वघाटन संत निरंकारी मंडल दिल्ली से पधारे विनोद वोहरा ने किया। शिविर में रक्त एकत्रित करने हेतु दिल्ली से भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी और फरीदाबाद बीके अस्पताल के डॉक्टरों की टीम उपस्थित रही।
इस अवसर पर गणमान्य अतिथियों में मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, सचिव रेडक्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद, विकास कुमार, चेयरमैन अजय गौड़, अमन गोयल, अशोक कुमार, लायंस क्लब फरीदाबाद के सभी सदस्य उपस्थित रहे। शिविर में महिलाओं ने भी रक्त दान करने के लिए बढ़-चढ़कर भाग लिया। शिविर में 250 पुरुषों ने एवं 235 महिलाओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया। पर्यावरण हेतु शिविर में हर रक्तदाता को पौधा बांटे गया।
शिविर के दौरान सत्संग का आयोजन भी किया गया। जिसकी अध्यक्षता संत निरंकारी मंडल दिल्ली मुख्यालय से आए विनोद वोहरा ने बताया कि बाबा हरदेव सिंह ने फरमाया था कि खून नालियों में नहीं नादियों में बहना चाहिए। उन्होंने रक्तदान के अनेक फायदे बताए। जैसे कि रक्तदान से हम किसी की जान बचाने में सहायक होते है, रक्तदान से हम दूसरे से खून का रिश्ता कायम करते है, रक्त दान से हमारी अपनी खुद की बीमारी से छुटकारा मिलता है। क्यूंकि नया खून बनता है और जिसे रक्त प्राप्त होता है। वह भी सद्गुर्णोंं को प्राप्त करता है क्योंकि आप सभी महात्मा है। जोकि रक्तदान कर रहे है।
इस मौके पर श्री वोहरा ने बताया कि संत निरंकारी मंडल 1986 से समाज कल्याण हेतु ऐसे रक्त दान शिविरों का आयोजन कर रहा है। इस वर्ष भी 500 से ज्यादा रक्त दान शिविर पूरे भारत वर्ष में लगाए जाएंगे, ये शिविर भी उसी श्रंख्ला का हिस्सा हैं।