Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 16 अगस्त: विश्व विजयी तिरंगा प्यारा झंडा ऊंचा रहे हमारा इस नारे के साथ मानव सेवा समिति ने सैक्टर-10 स्थित कार्यालय मानव भवन पर ध्वजारोहण करके तिरंगा फहराया।
इस अवसर पर मोदी सरकार द्वारा धारा 370 हटाने पर 370 लड्डू बांटकर खुशी का इजहार किया गया। मानव परिवार के सदस्यों ने एक दूसरे को चंदन का टीका लगाकर सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान की।
इस मौके पर पवन गुप्ता, गौतम चौधरी, कैलाश शर्मा, अरूण बजाज, सुरेंद्र जग्गा, राजेंद्र गोयंनका, ओपी परमार, बांकेलाल, ओपी सहल, अमर बंसल, उषा किरण शर्मा, राज राठी, रमा सरना, सीमा मंगला, सुनीता रानी, एन.के. गर्ग, डॉ० अनूप कुमार, सरोज बाला, कमला वर्मा, संतोष दहिया, नीरज जग्गा, संघमित्रा कौशिक, महेंद्र सर्राफ, एस.सी. गोयल, डॉ० तरूण गर्ग, एस.एस. बागला, संदीप राठी, पीके देव, पीके गांधी, एम.एल. मोदी, अरविंद शर्मा, जसवंत सिंह, मुकेश बंका, सुरेश गोयल, पी.पी. पसरीजा, एस दलाल आदि मौजूद रहे।