Metro Plus News
दिल्लीराष्ट्रीय

Hotel Radisson Blue पर छापा, भारी मात्रा में देशी-विदेशी शराब बरामद

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
नई दिल्ली, 18 अगस्त:
आबकारी विभाग के एसीपी आलोक कुमार की टीम ने एक बार फिर दिल्ली के दो अलग-अलग हाई प्रोफाईल एरिया में छापेमारी कर अवैध रूप से चल रहे बार का भंडाफोड़ किया है। इनमें से एक द्वारका का आरएसवीपी नाईट क्लब है जोकि फाईव स्टार होटल रेडिशयन ब्लू में स्थित है तथा दूसरा नेब सराय स्थित एनआईवी आर्ट क्लचर है। इन दोनों जगहों पर बीती 17-18 अगस्त की रात आबकारी विभाग ने छापा मारकर वहां से भारी मात्रा में देशी-विदेशी शराब बरामद की है।
आबकारी विभाग के एसीपी आलोक कुमार के मुताबिक उन्हें सूचना मिली की आरएसवीपी नाईट क्लब कम रेस्टोरेंट होटल रेडिशयन ब्लू द्वारका में बिना लाईसैंस के शराब सर्व की जा रही है। इस पर आबकारी विभाग की टीम ने उक्त होटल में रेड मारी। छापेमारी में वहां रेस्टोरेंट/क्लब से देशी-विदेशी शराब, पिंट्स व बीयर की 639 बोतलें बरामद की गई। यही नहीं, इनके स्टोर से बीयर व पिंट्स की एक्सपायरी हो चुकी बोतलें भी बरामद की गई जोकि स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होती हैं।
छापामार टीम ने मौके से बिना लाईसैंस बार में शराब चलाने के आरोप में रेस्टोरेंट/क्लब के मनीष अवस्थी और अमित चौहान नामक दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है जोकि इसके मालिक और मैनेजर बजाए गए हैं। इस संबंध में द्वारका थाने में केस दर्ज कर इन दोनों को सील की गई शराब की खेप के साथ स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

Recovery details

  1. 22 Bottles of Absolute Vodka
  2. 13 Bottles of Skyg Vodka
  3. 33 Bottles of Magic Moments Vodka
  4. 23 Bottles of Chandon Brut
  5. 11 Bottles of Sula Chenin Blanc
  6. 16 Bottles of Frotelli Wine Classic
  7. 05 Bottles of Nederberg Shiraj
  8. 06 Bottles of Nederburg Sauvignon Blanc
  9. 03 Bottles of Revolution Duet
  10. 08 Bottles of Sula Shiraz Cabernet
  11. 02 Bottles of Bacardi
  12. 10 Bottles of Black Label
  13. 78 Bottles of Royal Challenge
  14. 227 Pints of Kingfisher Beer
  15. 166 Pints of Kingfisher Ultra Beer
  16. 02 Bottles of Champagne Moet and Chandon Rose Imperial
  17. 01 Bottle of Moet & Chandon Ice Imperial
  18. 01 Bottle of Nederberg Shiraj
  19. 08 Bottles of Hoegarden Beer with expired date.

इसके अलावा आबकारी टीम ने दूसरी रेड थाना नेब सराय अंर्तगत एनआईवी आर्ट सैंटर इग्नू में मारी। यहां भी बिना किसी लाईसैंस के शराब बेची और सर्व की जा रही थी। चेकिंग के दौरान बैज, नगदी, गेस्ट के प्रवेश रजिस्टर और अन्य संबंधित दस्तावेजों को कब्जे में ले लिया गया। मौके पर मिले दो बार प्रबंधकों अक्षित कथूरिया पुत्र राकेश कथूरिया और अंकित कथूरिया पुत्र राकेश कथूरिया को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा एक वृद्व ग्राहक की जांच के दौरान भी उस रेस्टोरेंट में पाया गया जिसे शराब परोसी जा रही थी। उसका बयान भी दर्ज कर लिया गया है और मामले में संबंधित धारा जोड़ दी गई। मौके पर मिली शराब और अन्य संबंधित दस्तावेजों को भी कब्जे में ले गई।
इस संबंध में थाना नेब सराय में धारा 33 और 41ए दिल्ली आबकारी अधिनियम के तहत एफआईआर नं. 288/2019 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

  1. 188 Bottles Wilingter Crafted wheat ale BEER
  2. 168 Consumed bottles of Wilingter Crafted wheat ale BEER.
  3. 14000 Cash.
  4. Numerous bands for entries
  5. One diary with guests/customers details.
  6. P10 License.



Related posts

2018 के लिए जियो ने लॉन्च किया स्पेशल क्रिकेट पैक मिलेगा 102 जिबी डेटा

Metro Plus

कांग्रेसी नेता नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार

Metro Plus

भाजपा समर्थित विधायक व हरे-भरे क्षेत्र की महिला नेत्री की रंगरलियों ने मचाया तूफान

Metro Plus