Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिरोटरीहरियाणा

लायंस भवन के बनने से जरूरतमंदों को मिलेंगी सभी सुविधाएं: अरोड़ा

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 22 अगस्त:
लायंस क्लब फरीदाबाद ओल्ड के सैक्टर-19 स्थित लायंस भवन के द्वितीय चरण के हॉल के लैंटर डालने की शुरूआत डिस्ट्रिक गर्वनर लॉयन एम.एल.अरोड़ा ने विधिवत रूप से की।
इस मौके पर उन्होंने सभी लॉयन बंधुओं को बधाई देते कहा कि इस भवन के पूरा होने के बाद यहां जरूरतमंद व गरीब लोगों को विजन सैंटर, फिजियोथेरेपी सैंटर, डेंटल सैंटर, सिलाई सैंटर व स्किन सैंटर के अलावा अन्य सुविधाएं मिलेंगी। लायन रवि शर्मा, प्रधान लायन ए.आर. वोहरा, पैट्रर्न व लायन आर.के. चिलाना, चेयरमैन फंड रेजिंग, लायन पुनीत ग्रोवर, कोषाध्यक्ष, लायन आई.एस. कटारिया, लायन अशोक अरोड़ा, लायन एस.पी. सचदेवा ने फूल- मालाओं से डिस्ट्रिक गर्वनर का स्वागत किया और मिठाईयां बांटी।
इस मौके पर वाई.पी.बाठला, लॉयन मुकेश अरोड़ा, लॉयन जितेंद्र शर्मा, लॉयन गिरीश अग्रवाल, लॉयन आर.एस. अग्रवाल, लॉयन जी.डी. कौशल, प्रदीप गर्ग, राजेश शर्मा, गुड्डू, लायन दीपक अरोड़ा, राजेंद्र सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।
प्रधान लॉयन रवि शर्मा डिस्ट्रिक गर्वनर सहित सभी लायन बंधुओं का आभार जताया। वहीं फंड रेजिंग चेयरमैन लायन आर.के. चिलाना ने लांयस क्लबस इंटरनेशनल, डिस्ट्रिक 321-ए1 के सभी क्लबस के अधिकारियों से सहयोग की कामना करते हुए कहा कि यह हमारा लांयस भवन नहीं बल्कि लायंस मंदिर है। जिसे बनाने के लिए सभी तन-मन-धन से आगे आकर सहयोग करें।
गौरतलब है कि लायंस क्लब फरीदाबाद ओल्ड द्वारा सैक्टर-19 में लायंस भवन का निर्माण किया जा रहा है जोकि लगभग 6 माह में बनकर तैयार होगा। इस भवन के बनने के बाद गरीब व जरूरतमंद लोगों को हर प्रकार की सुविधाएं यहां मिलेंगी।


Related posts

अजरौंदा Metro Station पर हुए प्रीति की आत्महत्या का हुआ खुलासा, जानिए क्या था मामला!

Metro Plus

श्री सनातन धर्म मन्दिर में लगाया गया हैल्थ चेकअप कैम्प

Metro Plus

मनुष्य को प्रतिदिन पशु-पक्षिओं के लिए कुछ न कुछ अन्न का दान अवश्य करना चाहिए: कृष्णा स्वामी

Metro Plus