Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादराजनीति

स्वामी एजुकेशन सोसाइटी के प्रधान दीपक यादव के खिलाफ धोखाधड़ी के तहत FIR दर्ज

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 30 अगस्त:
स्वामी विवेकानंद इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, सेक्टर 8 को चलाने वाली स्वामी एजुकेशन सोसाइटी के प्रेजिडेंट दीपक यादव निवासी सेक्टर-14 पर सेक्टर-8 थाने में धोखाधड़ी व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है।
सोसाइटी के सचिव अनिल कुमार भड़ाना की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए कमिश्नर ऑफ पुलिस के आदेशों पर ये मुकदमा दर्ज हुआ है। सन् 2015 से 2018 तक पुलिस को दी शिकायत में अनिल कुमार ने आरोप लगाया था कि सोसाइटी प्रेजिडेंट दीपक यादव ने उनके व उनकी पत्नी प्रीति कुमार जो कि सोसाइटी में सदस्य थी उनके जाली दस्तखत कर सोसाइटी की जाली मीटिंग्स दिखाकर उनके व उनके पत्नी के नामों को सोसाइटी से हटा दिया, उनके जाली इस्तीफे व जाली रेसॉल्युशन दिखा कर ऐसा किया गया। उनकी मांग थी कि इसकी जांच की जाए इस पर सीपी के आदेश हुए के उन कागजों की फॉरेंसिक लेब से जांच कराई जाए, जिसके लिए दीपक यादव से असली दस्तावेज मांगे गए। पुलिस के द्वारा दिये गए नोटिस के बावजूद उन्होंने कोई ओरिजनल कागज पुलिस को मुहैया नही कराए जिससे उनकी जांच की जा सके। वो समय लेते रहे लेकिन कभी पुलिस जांच के लिए सहयोग नही किया।
अंत मे सीपी के आदेशों पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने की कार्यवाही की गई। शिकायतकर्ता का कहना है कि पुलिस जल्दी कार्यवाही करते हुए कागजों को अपने अंतर्गत ले और फॉरेंसिक जांच करवाएं ताकि उसको न्याय मिल सके क्योंकि एफआईआर होने में पहले ही काफी समय लग गया है।
शिकायतकर्ता अनिल कुमार का कहना है कि इस कार्यवाही के मद्देनजर शिक्षा विभाग, सीबीएसई व हुडा दफ्तरों से भी स्कूल के खिलाफ उचित कार्यवाही करनी चाहिए।


Related posts

कानून व्यवस्था को हाथ में लेने वालों के खिलाफ की जाएगी सख्त कार्यवाही: सीपी विकास अरोड़ा

Metro Plus

सरकार की स्ट्राइव योजना में भागीदार है DLF इंडस्ट्रीज एसोसिएशन: मल्होत्रा

Metro Plus

वर्ष 2016 के समाप्त होने से पहले क्षेत्र की सभी सड़कों को पक्का करवा दिया जाएगा: विपुल गोयल

Metro Plus