Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिराष्ट्रीयहरियाणा

HUDA प्रशासक सोनल गोयल को किया राज्यपाल ने सम्मानित

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
चंडीगढ़/फरीदाबाद, 30 अगस्त:

हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ( HUDA) की प्रशासक सोनल गोयल को रेडक्रॉस सेवा में सराहनीय योगदान के लिए राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य द्वारा शुक्रवार को राजभवन में सम्मानित किया गया। जिला प्रशासन फरीदाबाद ने IAS श्रीमती गोयल को मिले सम्मान पर बधाई दी है।
उल्लेखनीय है कि झज्जर में बतौर उपायुक्त 2017-18 के दौरान जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के माध्यम से सोनल गोयल ने अति सराहनीय कार्य करते हुए सोसायटी को गौरवांवित किया था। उपायुक्त के तौर पर निभाई गई इस जिम्मेवारी के लिए राजभवन में आयोजित समारोह में झज्जर की तत्कालीन उपायुक्त एवं फरीदाबाद हशविप्र की प्रशासक को आज प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड से नवाजा गया।
काबिलेगौर रहे कि झज्जर में उपायुक्त रहते हुए केरल में आई आपदा के दौरान सबसे अधिक सहयोग सोनल गोयल के प्रयास से दिया गया था।


Related posts

अंकुर गुप्ता हरियाणा Higher Education Deptt. के प्रिंसीपल सेक्रेटरी बने।

Metro Plus

बाबा साहेब को नमन कर होडल में गरजे मोदी के मंत्री गुर्जर

Metro Plus

हर्षोल्लास के साथ कराई गई श्री जिनचंद्र सूरिश्वर महाराज की पूजा

Metro Plus