Metro Plus से Jaspreet Kaur की रिपोर्ट
Faridabad News, 3 सितंबर: एन.एच-3 स्थित डी.ए.वी. शताब्दी कॉलेज में वाणिज्य (जी आई ए) द्वारा पर्यावरण के प्रति जागरूक करने उद्वेश्य से रैली का आयोजन किया गया।
इस मौके पर प्राचार्य डॉ० सतीश आहूजा ने बताया कि बढ़ते हुए प्रदूषित वातावरण के कारण लोग गंभीर बीमारी से ग्रसित होते जा रहे है। ऐसे में कॉलेज नियमित रूप से लोगों को संवेदनशील मुद्दों पर जागरूक करते रहते है।
कार्यक्रम की संयोजिका डॉ० अर्चना भाटिया ने बताया की इस रैली में वाणिज्य (जी आई ए) विभाग के 300 बच्चों ने हाथ में स्लोगन लिखी तख्ती और पर्यावरण बचे तो प्राण बचे जैसे नारे के साथ एन.एच-3 में कॉलेज से ले कर ई.एस.आई. चौक तक निकाली गयी।
इस रैली का आयोजन मीनाक्षी और दिव्या के देख-रेख में संपन्न हुआ। इस मौके पर डॉ० डी.पी. वैद, डॉ० अर्चना सिंघल, निति नागर आदि लोग मौजूद रहे।