Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

FMS स्कूल में शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 5 सितंबर:
सैक्टर-31 स्थित फरीदाबाद मॉडल स्कूल में शिक्षक दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह की शुरूआत डॉ० एस राधाकृष्णन के महान शिक्षक, दार्शनिक और भारत के पूर्व राष्ट्रपति, महानिदेशक द्वारा पुष्पांजलि के साथ हुई।
इस मौके पर 11वीं कक्षा के छात्रों द्वारा एक विशेष सभा आयोजित की गई। जिसमें छात्रों ने अपने शिक्षकों को अपने भविष्य के मार्गदर्शक और संरक्षक होने के लिए धन्यवाद दिया। फमियंस ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
इस मौके पर स्कूल के डॉयरेक्टर उमंग मलिक ने बताया कि गुरू-शिष्य परंपरा भारत की संस्कृति का एक अहम और पवित्र हिस्सा है। जीवन में माता-पिता का स्थान कभी कोई नहीं ले सकता, क्योंकि वे ही हमें इस रंगीन खूबसूरत दुनिया में लाते हैं। उन्होंने बताया कि जीवन के सबसे पहले गुरू हमारे माता-पिता होते हैं। भारत में प्राचीन समय से ही गुरू व शिक्षक परंपरा चली आ रही है। लेकिन जीने का असली सलीका हमें शिक्षक ही सिखाते हैं। सही मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करते हैं।
इस अवसर पर एफएमएस की संस्थापक प्रधानाचार्या राज बाला, जाम्बिया के राष्ट्रपति के पूर्व सलाहकार और भारत के पूर्व आयुक्त कैबिनेट सचिवालय ए.के.मलिक ने छात्रों को प्रेरित करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया। सीबीएसई सत्र-2018-19 में उच्च रैंक प्राप्त करने वाले छात्रों के शिक्षकों को एफएमएस स्टार शिक्षक पुरस्कार दिया गया। शिक्षकों को समय के पाबंद और नियमित होने के लिए भी सम्मानित किया गया। प्रबंध निदेशक ने शिक्षकों को बधाई दी और राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्य को पूरा करने के लिए उत्साह के साथ काम करने के लिए प्रेरित किया।


Related posts

NSUI के जिला उपाध्यक्ष विकास फागना ने किया अवतार भड़ाना का स्वागत

Metro Plus

सालों पहले युवावस्था में भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरू को आज ही के दिन फांसी दी गई थी : राजन मुथरेजा

Metro Plus

रामलीला हमारी संस्कृति की पहचान है इससे हमें एक सीख मिलती है: सीमा त्रिखा

Metro Plus