Metro Plus News
उद्योग जगतफरीदाबादरोटरीहरियाणा

Tata Hitachi के राहुल शौरे ने किया Time Equipment कंपनी में पौधारोपण

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 5 सितंबर:
गणेश चतुर्थी के पावन मौके पर NIT स्थित Time Equipment Pvt. Ltd. कंपनी में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में Tata Hitachi के आल इंडिया सेल्स एक्सकैवेटर हेड राहुल शौरे ने कंपनी के डॉयरेक्टर सचिन चिलाना व रीजनल मैनेजर तुषार दास, ब्रांच मैनेजर गौरव गुप्ता के साथ कंपनी प्रांगण में पौधे लगाए।
इस मौके पर राहुल शौरे ने कहा कि पौधारोपण करना हम सभी का नैतिक दायित्व बनता है। पौधों से हमें आक्सीजन मिलती है और मन की शांति भी इसलिए हमें अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए और दूसरे लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए। कार्यक्रम में पहुंचने पर कंपनी के डॉयरेक्टर सचिन चिलाना ने राहुल शौरे का स्वागत करते हुए बताया कि हमारी कंपनी के प्रत्येक कर्मचारी ने पौधों को बड़ा करने का संकल्प लिया हुआ है।
इस अवसर पर सचिन चिलाना ने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि फरीदाबाद के हर नागरिक को एक साल में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए और उसकी पेड़ बनने तक पूरी देखभाल करना चाहिए। तभी हम पर्यावरण को शुद्ध रखने में सफल हो पाएंगे।
इस मौके पर अक्षय चावला, आशीष दुबे, ध्रूव खोसला, श्रीकांत भारद्वाज, राहुल तोमर, जगदीश कुमार, नितिन बब्बर, कुलदीप पांडे, अनुपम, अंशुल कुलश्रेष्ठ, वरूण कुमार, अच.आर. मैनेजर आंचल गांधी, नरेंद्र कुमार सहित कंपनी के तमाम कर्मचारी मौजूद थे।


Related posts

रोटेरियन सतीश गोंसाई का सपना पूरा, थैलासीमियाग्रस्त बच्चों के लिए केयर सैंटर खोला

Metro Plus

Metro Plus का असर, BTW मामले में Commissioner Divison का Transfer, सुनवाई की Date बदली

Metro Plus

Delhi Scholars International School के छात्रों ने लहराया अपनी योग्यता का परचम

Metro Plus