Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 9 सितम्बर: सामाजिक संस्था जनहित सेवा संस्था फरीदाबाद के तत्वाधान में इनर व्हील सामाजिक संस्था के द्वारा भनकपुर गांव के सरकारी स्कूल के प्रांगण में विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सभी आए हुए मरीजों को जनहित सेवा संस्था की तरफ से नि:शुल्क दवाईयां भी उपलब्ध करवाई गई। शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि समाजसेवी भारत भूषण शर्मा निदेशक कुंदन ग्रीन वैली स्कूल बल्लभगढ़ ने किया। उन्होंने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा होती है। जनहित सेवा संस्था समय-समय पर लोगों के हित के लिए इस तरह के शिविर का आयोजन करती रहती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनहित सेवा संस्था के अध्यक्ष संत सिंह हुड्डा ने की।
इस मौके पर संत सिंह हुड्डा बताया कि संस्था समय-समय पर शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन करती रहती है। संस्था समय-समय पर जनहित में रक्तदान शिविर, नेत्र जांच शिविर, कंबल वितरण, जल संरक्षण, स्वच्छता, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,पौधारोपण निबंध सुलेख, खेलकूद प्रतियोगिता, जरूरतमंद विद्यार्थियों को स्टेशनरी वितरण, मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित करना। इस तरह के आयोजन आपसी सहयोग से संस्था करती है। पुलिस के साथ मिलकर दुर्गा शक्ति अभियान भी चलाती है। जागरूकता के लिए यातायात नियमों के लिए भी अभियान चलाती है। संस्था के महासचिव सुभाष गहलोत ने बताया कि संस्था जल्दी विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन करेगी।
इस मौके पर इनर व्हील संस्था से पुनीता गुप्ता जोनल कोऑर्डिनेटर ने संस्था के कार्यों की सराहना की एवं शिविर के सफल आयोजन में पूरा सहयोग किया। नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में 366 मरीजों ने लाभ उठाया। शिविर में डॉ० नीरज कैंसर रोग विशेषज्ञ, डॉ० विवेक हड्डी रोग विशेषज्ञ, डॉ० रविंदर सामान्य रोग विशेषज्ञ, डॉ० वर्तिका नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर रेनी मोह पात्री स्त्री रोग विशेषज्ञ, दयालपुर सरपंच निशांत हुड्डा, सुरेश पुजारी ब्लॉक समिति सदस्य, दया तंवर पृथला, सरजीत तंवर, सुधीर गौतम, जितेंद्र, भानु प्रताप, पंकज कौशिक, देवी चरण, बच्चू सिंह रावत, महावीर शर्मा, डॉ० प्रवेश लांबा, इनर व्हील संस्था की पूरी टीम इस मौके पर विशेष रूप से मौजूद थी। सभी ने मिलकर शिविर के सफल आयोजन में सहयोग किया।