Metro Plus News
फरीदाबादरोटरीहरियाणा

लायन रवि शर्मा बने Loins Club फरीदाबाद ओल्ड के प्रधान

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 9 सितम्बर:
लायंस क्लब फरीदाबाद ओल्ड ने ओसियन पर्ल गार्डेनिया फतेहपुर बेरी नई दिल्ली में अपना 43वां शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया। कार्यक्रम के संचालन लायन आर.के. चिलाना व लायन डॉ० कुलभूषण शर्मा ने बड़ी खूबसूरती से संचालन कर कार्यक्रम को खुशगवार व यादगार बना दिया। मंच सुसज्जित हो जाने पर विगत वर्ष के प्रधान लायन जयदीप कत्याल ने सभा प्रारंभ की। कुमारी आरूषी अरोड़ा ने प्रार्थना व राष्ट्रगान किय जिसमें सभी लायन सदस्य खड़े होकर सम्मिलित हुए। तत्पश्चात क्लब के सचिव लायन प्रदीप गर्ग ने लायनवाद के नैतिक सिद्धांतों का उच्चार किया। मंचासीन विभूतियों ने विगत वर्ष के डिस्ट्रिक्ट गर्वनर लायन तेजपाल सिंह खिल्लन के साथ दीप प्रज्जवलन किया।
कार्यक्रम के चेयरमैन लायन मनोज अग्रवाल ने सभी का हार्दिक अभिनंदन किया। पूर्व डिस्ट्रिक गर्वनर व इंडक्शन आफिसर लायन जे.एल. महेश्वरी ने क्लब में इसी वर्ष शामिल हुए दस नव सदस्यों लायन अमनबीर सूद, अंकित जैन, दीपक अरोड़ा, अमित गुप्ता, बी.एस. कौशिक, मनीष गुलाटी, जितेंद्र शर्मा, प्रमोद मित्तल, विवेक अग्रवाल, विजय सहगल को शपथ दिलाकर अंतर्राष्ट्रीय लायन परिवार में शामिल किया। डिस्ट्रिक्ट 321-ए1 के गर्वनर व शपथ ग्रहण अधिकारी लायन एम.एल. अरोड़ा ने क्लब के नवनिर्वाचित प्रधान लायन रवि शर्मा, सचिव लायन प्रदीप गर्ग पराग, संयुक्त कोषाध्यक्ष लायन अजय बंसल बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स 2019-20 व अन्य पदाधिकारियों को उनके कत्र्तव्य बताते हुए पद की शपथ दिलाई व सेवा कार्यो में रहने व बढ़-चढ़कर कार्य करने का वचन लिया।
नवनियुक्त प्रधान लायन रवि शर्मा ने इस वर्ष करने वाले सभी प्रोजेक्टस अंगदान जागरूक प्रोजेक्ट दीवाली मिलन, होली मिलन के अतिरिक्त लांयस भवन निर्माण कार्य को प्राथमिकता देने पर जोर दिया व अपने सभी स्थायी प्रोजेक्टस आई विजिन, फिजियोथेरेपी, दंत चिकित्सा, सिलाई केंद्र, त्वचा रोग चिकित्सा के द्वारा पीडि़त व रोगियों की सेवा-सुरक्षा व सामाजिक सेवा कार्य का बीड़ा उठाया। विशिष्ट अतिथि पूर्व डिस्ट्रिक गर्वनर लायन मलकीत सिंह जस्सर ने लायन के कार्यो की प्रशंसा की। भवन निर्माण कार्य हेतु निवर्तमान डिस्ट्रिक्ट गर्वनर लायन एम.एल. अरोड़ा, लायन लीडर्स सर्वश्री तेजपाल खिल्लन, मलकीत सिंह जस्सर, जे.एल. महेश्वरी, बी.एम.शर्मा, लायंस क्लब एवरशाइन, लायंस क्लब फरीदाबाद ग्रेटर, लायंस क्लब डेफोडिल, लायंस क्लब लेकसिटी, लायंस क्लब सेंट्रल, लायन के.डी.शर्मा, डॉ० एम.एल. मनचंदा, बंसीधर मखीजा, अनिल खुराना, आर.के. गोयल, सतीश परनामी, तरूण खरबंदा ने आर्थिक सहयोग किया।
फंड रेजिंग कमेटी के चेयरमैन लायन आर.के. चिलाना के आह्वान पर लायन धर्मेन्द्र कौशिक ने भरपूर आर्थिक सहायता करने व अन्य लायन लीडर्स व लायन बंधुओं ने भवन निर्माण कार्य को लायन मंदिर निर्माण की संज्ञा देते हुए इस पावन यज्ञ में अपनी पुनीत आहुति देने का आश्वासन दिया।
लायन आर.के. चिलाना ने कहा कि भवन निर्माण के पश्वात हमारे नेत्ररोगियों, फिजियोथेरेपी, दंत चिकित्सा, त्वचा रोगियों व सिलाई केंद्र के शिक्षित कन्या विद्यार्थियों की संख्या तीन-चार गुणा बढ़ जाएगी व फरीदाबाद के अन्य क्लबों को भी अपने सेवा प्रोजेक्टस करने के लिए भवन उपलब्ध रहेगा।
उप-गर्वनर लायन नर्गिंस गुप्ता, लायन अशोक शर्मा, पूर्व जनपद अध्यक्ष राजरानी थापर ने भी क्लब को अपनी शुभाशीष प्रदान की। कैबिनेट सचिव लायन राजेश गुप्ता ने डिस्ट्रिक्ट के आगामी सेवा कार्यक्रमों की जानकारी दी।
लायन मुकेश अरोड़ा ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। सुरूचि भोज के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस गरिमापूर्ण कार्यक्रम में फरीदाबाद, पलवल, गुडग़ांव, सोहना व दिल्ली के लायंस क्लबों के लायन बंधुओं ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।


Related posts

ग्रामीणों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया जागरूक

Metro Plus

भाजपा राज में बुनियादी सुविधाओं से महरूम है क्षेत्र के लोग: लखन सिंगला

Metro Plus

नरेंद्र गुप्ता ने करोड़ों रूपये की लागत से बनने वाले आरएमसी रोड़ का किया शिलान्यास

Metro Plus