Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

11 से 15 सितंबर तक महा जनसंपर्क अभियान: कृष्णपाल गुर्जर

Metro Plus से Jaspreet Kaur की रिपोर्ट
Faridabad News, 11 सितम्बर:
भारतीय जनता पार्टी फरीदाबाद की जिला कार्यकारिणी की एक बैठक जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सैक्टर-9 पर सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्यअतिथि कृष्णपाल गुर्जर केन्द्रीय राज्य मंत्री थे। बैठक में मुख्यरूप से जिला महामंत्री देवेन्द्र चौधरी, सोहनपाल सिंह, जिला उपाध्यक्ष वजीर सिंह डागर, मूलचंद मित्तल, वरिष्ठ अधिवक्ता अश्वनी तिरखा, जिला मीडिया प्रभारी अनिल प्रताप सिंह, भगवान सिंह, मनोज बालियान, विजेंदर नेहरा, नयनपाल रावत, सुखबीर मलेरना, मीना पाण्डेय, संजीव भाटी मंडलो के अध्यक्ष महामंत्री मौजूद थे ।
इस मौके पर कृष्णपाल गुर्जर ने बताया कि 11 से 15 सितंबर तक महा जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत प्रत्येक विधानसभा में बूथ अध्यक्ष, पालक, शक्ति केन्द्र प्रमुख, वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता सभी पदाधिकारी घर-घर जाकर मनोहर सरकार की उपलब्धियों और विकास कार्यो को घर-घर संपर्क करके जनता को अवगत कराएंगे। श्री गुर्जर ने बताया कि आनेवाली 17 सितम्बर को दुनिया के सबसे लोकप्रिय और देश के यशस्वी प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन सेवा दिवस के रूप में मनाया जायेगा। इस दिन कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्रों में रक्तदान शिविर स्वास्थ्य जांच शिविर स्वछता अभियान चलाए और अस्पतालों में जाकर रोगियों की सेवा और फल आदि वितरित करें।
इस अवसर पर कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि विधानसभा चुनावों की घोषणा कभी भी हो सकती है और अगले माह में दिवाली से पहले नई सरकार का गठन हो जाएगा। उन्होंने कार्यकताओं को चुनावी रणनीति समझाई। गोपालशर्मा ने कार्यकर्ताओं को संगठन के आगामी कार्यक्रमों के बारे में बताया और कार्यकर्ताओं से युद्धस्तर पर जुट जाने की अपील की। उन्होंने कहा कि हरियाणा में भारतीय जनतापार्टी जनता के आशीर्वाद और कार्यकर्ताओं की मेहनत के बल पर 75 पार के नारे को सार्थक करते हुए हरियाणा के ईमानदार मुख्यमंत्री मनोहरलाल के नेतृत्व में पुन: सरकार बनाने जा रही है ।


Related posts

HRMS कर्मचारियों के लिए बनी गले की फांस

Metro Plus

हरियाणा का बंटाधार हो गया खट्टर की खटारा सरकार में: भाटिया

Metro Plus

महिला थानेदार से रेप करने के आरोप में जजपा नेता गिरफ्तार!

Metro Plus