Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिरोटरीहरियाणा

स्कॉलर्स रोजरी स्कूल में आयोजित मेगा रक्तदान शिविर में 782 यूनिट रक्त एकत्रित कर रिकार्ड बनाया।

Metro Plus से PP Rtn. Naveen Gupta की रिपोर्ट
Rohtak News, 25 नवंबर:
रक्तदान केवल जीवन बचाने का माध्यम ही नहीं बल्कि यह मानवीय संवेदनाओं और परोपकार का सबसे सुंदर रूप है। यह कहना था रोटरी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 2025-26 डॉ. रविंद्र गुगनानी का जोकि रोटरी क्लब ऑफ रोहतक स्कॉलर्स द्वारा स्कॉलर्स रोजरी स्कूल में आयोजित एक मेगा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में उपस्थितजनों को अपने विचारों से अवगत करा रहे थे।

इस मानवीय सेवा के कार्य की शुरुआत प्रात: 9 बजे से हुई जिसमें रक्तदाताओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। शिविर में सुबह से ही रक्तदाता बड़ी संख्या में जुटने लगे जिनका जोश और सहयोग इस शिविर को सफल बनाने में मील का पत्थर साबित हुआ। डॉ. रविंद्र गुगनानी ने इस अवसर पर सभी रक्तदाताओं को उनके सहयोग और इस महान कार्य के लिए हृदय से धन्यवाद दिया।

इस रक्तदान शिविर में 782 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया जिसमें से 213 यूनिट रोटरी ब्लड बैंक और 569 यूनिट रोटरी ब्लड सेंटर फरीदाबाद द्वारा लिया गया। इसके साथ ही हिंदी संस्करण की 288 भागवत गीता की प्रतियां भी वितरित की गईं ताकि ज्ञान और प्रेरणा का यह अनमोल खजाना समाज के लोगों तक पहुंच सके।

शहर के अनेक गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति और उत्साह ने इस शिविर को एक सामूहिक प्रयास और सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण बनाया। शिविर का नेतृत्व पूर्व प्रेजिडेंट श्रीमती प्रीति गुगनानी और रोटरी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 2025-26 डॉ. रविंद्र गुगनानी ने किया। उनके मार्गदर्शन और स्कॉलर्स रोजरी स्कूल परिवार के संपूर्ण सहयोग से यह महती कार्य सफलतापूर्वक पूरा हुआ।

शिविर में रक्तदाताओं के लिए पौष्टिक भोजन की व्यवस्था की गई और उन्हें स्मृति स्वरूप गिफ्ट व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन सभी गणमान्य व्यक्तियों और रक्तदाताओं के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए हुआ।

यह शिविर न केवल रक्तदान की महत्ता को बढ़ावा देने में सफल रहा बल्कि समाज में मानवीय मूल्यों और एकजुटता का संदेश भी प्रसारित किया।

रोटरी क्लब ऑफ रोहतक स्कॉलर्स और स्कॉलर्स रोजरी स्कूल परिवार का यह प्रयास उन सभी के लिए प्रेरणा है जो समाज सेवा के माध्यम से बदलाव लाने का संकल्प रखते हैं।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में ब्लड डोनेशन चेयरमैन रोटेरियन एचएल भुटानी ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। उनके साथ रोटरी ब्लड बैंक के प्रेजिडेंट रोटेरियन प्रेम सिंह पसरीचा, रोटरी मेडिकल ऑफिसर डॉ. दीपक प्रसाद, क्लब प्रेसिडेंट श्रीमती मोनिका गुगनानी, क्लब सेक्रेटरी श्रीमती नीलम कपूर, असिस्टेंट गवर्नर श्रीमती रीनू मालवा, आरती मलिक, रिशु शर्मा, रजनी सिक्का, बबीता कुमारी, सपना रानी, संजीव वाधवा, हनीश महेंद्ररू और डॉ. सतीश गुलाटी जैसे प्रतिष्ठित व्यक्तित्व उपस्थित रहे।


Related posts

गरीब जनता को घर बैठे मिलेंगी सरकार की योजनाओं की सुविधाएं! देखें कैसे?

Metro Plus

FIA और Rotary लाए बेरोजगार फ्रेश युवाओं के लिए नि:शुल्क ट्रेनिंग और नौकरी का सुनहरी मौका?

Metro Plus

मार्डन बीपी पब्लिक स्कूल के छात्रों ने सीबीएसई द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में प्रथम स्थान पाया

Metro Plus