Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

प्रयास द्वारा आयोजित समारोह में 6,000 बच्चों को दी जाएंगी नि:शुल्क वर्दी, कॉपी-किताबें: जगत मदान

अपनी नेक कमाई का कोई ना कोई हिस्सा सामाजिक कामों पर जरूर खर्च करें: गोपाल कुकरेजा
प्रयास द्वारा 26 अप्रैल को मनाया जाएगा अपना 16वां वार्षिक समारोह
नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 23 अप्रैल: शहर की जानी-मानी सामाजिक संस्था एवं एनजीओ प्रयास सोशल वेलफेयर सोसायटी द्वारा रविवार, 26 अप्रैल को अपना 16वां वार्षिक समारोह मनाया जा रहा है। सैक्टर-64 स्थित प्रयास वेलफेयर भवन में आयोजित होने वाले इस समारोह में आईएफसीआई लिमिटेड के सीईओ एवं एमडी मलाए मुखर्जी मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता उद्योगपति संदीप गुप्ता करेंगे जबकि गेस्ट ऑफ ऑनर के तौर पर नितिन बंसल और अमित चावला मौजूद होंगे। यह जानकारी प्रयास के संस्थापक चेयरमैन एमएल गुप्ता तथा प्रधान जगत मदान ने आज एक प्रैस कांफ्रैंस में दी। इस अवसर पर प्रमुख उद्योगपति एवं संस्था के गवर्निंग बॉडी के सदस्य बीआर भाटिया, एक्जयूटिव कमेटी के सदस्य एवं रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद संस्कार के प्रेजीडेंट इलेक्ट गोपाल कुकरेजा तथा रीतू मदान भी विशेष तौर पर मौजूद थे।
श्री गुप्ता तथा जगत मदान ने बताया कि इस समारोह में प्रयास संस्था के तहत विभिन्न स्थानों तथा स्कूलों में चल रहे 70 शिक्षा केंद्रों में नि:शुल्क पढ़ रहे करीब 6,000 बच्चों को हर साल की तरह वर्दी, कॉपी-किताबें आदि नि:शुल्क ही वितरित की जाएंगी जबकि प्रयास के व्यवसायिक प्रशिक्षण केंद्रों में ट्रेनिंग ले चुकी बीपीएल परिवार की लड़कियों/महिलाओं को सिलाई मशीनें भी दी जाएंगी।
संस्था के पदाधिकारियों ने पत्रकारों को प्रयास भवन में चल रही वे ट्रैनिंग सैन्टर भी दिखाए जिनमें प्रयास द्वारा गरीब व नि:सहाय बच्चों को रोजगार दिलाने के लिए विभिन्न प्रकार के कोर्स भी सिखाए जा रहे हैं।
पत्रकारों को संबोधित करते हुए संस्था की एक्जयूटिव कमेटी के सदस्य एवं रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद संस्कार के प्रेजीडेंट इलेक्ट गोपाल कुकरेजा ने कहा कि प्रयास वह संस्था है जोकि गरीब तबके की महिलाओं के उत्थान व उनको अपने पैरों पर खड़ा करने के लिए नि:स्वार्थ भाव से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि संस्था के संस्थापक चेयरमैन एमएल गुप्ता ने सन् 1999 में अपने एक विज़न के तहत शिक्षा के प्रचार-प्रसार के लिए मात्र पांच बच्चों से अपने इस अभियान की शुरूआत कि थी जिनकी संख्या अब करीब छ: हजार तक पहुंच चुकी है। और श्री गुप्ता द्वारा एक लाख बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा देने का उनका सपना भी एक दिन जरूर पूरा होगा। श्री कुकरेजा ने कहा कि हर व्यक्ति को अपनी नेक कमाई का कोई ना कोई हिस्सा इस तरह के कामों पर जरूर खर्च करना चाहिए जिसे कि हमारे देश में रहने वाले गरीब बच्चें और महिलाएं पढ़-लिखकर अपने पैरों पर खड़े होकर देश का नाम रोशन कर सके।
समारोह में प्रयास सोशल वेलफेयर सोसायटी को आर्थिक रूप से अपना सहयोग देने वाले शहर के उद्योगपति एवं समाजसेवी भी मौजूद उपस्थित होंगे जिनको संस्था द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा। 2 3 4 06 08


Related posts

शिवाजी स्कूल के 22 छात्रों ने मेरिट हासिल कर प्रदेशभर में स्कूल का नाम रोशन किया

Metro Plus

मिशन जागृति तथा रोटरी क्लब कल 2 अक्टूबर को करेगा ड्रार्इंंग कम्पीटिशन तथा स्वच्छता पर जागरूकता कार्यक्रम का विशाल आयोजन

Metro Plus

इंटरनेशनल टैटू प्रदर्शनी 11 नवम्बर से फरीदाबाद में

Metro Plus