Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 17 सितम्बर: डॉक्टर एस.के.गोयल को हरियाणा स्टेट प्रोडक्टीविटी काउंसिल का वर्ष 2019-2021 के लिए सर्वसम्मति से प्रधान चुना गया है। यहां काउंसिल की होटल में आयोजित वार्षिक आम सभा में डॉ० गोयल को प्रधान चुनते हुए सदस्यों ने विश्वास व्यक्त किया कि डॉ० गोयल के नेतृत्व में काउंसिल और अधिक सक्रियता से कार्य करेगी। इससे पूर्व वार्षिक आम सभा में आंगतुकों का स्वागत करते हुए प्रधान जे.पी. मल्होत्रा ने कहा कि काउंसिल ने पिछले कुछ समय में उत्पादकता, सुरक्षा व गुणवत्ता के संबंध में जो मुहिम आरंभ की उसका परिणाम ही कहा जाएगा कि आज काउंसिल की उद्योग व श्रमिक क्षेत्र में एक विशेष पहचान तो है ही साथ ही इससे बड़ी संख्या में उद्यमी व श्रमिक जुड़े हैं।
इस मौके पर श्री मल्होत्रा ने काउंसिल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया कि औद्योगिक गतिविधियों ने हरियाणा स्टेट प्रोडक्टीविटी काउंसिल ने अपनी उपस्थिति को दर्ज कराया। अलग-अलग क्षेत्र के अधिकारियों, प्रबंधकों व कामगारों को काउंसिल से जोड़ा, विभिन्न सेमिनार व ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित किए गए। जिनमें जागरूकता संबंधी संदेश देने में सफलता
इस अवसर पर श्री मल्होत्रा ने मीडिया, काउंसिल की टीम व प्रशासनिक तंत्र की सराहना की जिनके सक्रिय सहयोग से नई सफलताएं मिली। श्री एस.के. गोयल का स्वागत करते हुए श्री मल्होत्रा ने कहा कि उनका व्यापक अनुभव, ज्ञान व उद्योग के प्रति समर्पणभाव आने वाले वर्षों में काउंसिल को निश्चित रूप से एक नई पहचान देगा, ऐसा विश्वास व्यक्त किया जा सकता है। श्री मल्होत्रा ने डा० गोयल को पूर्ण समर्थन देने की प्रतिबद्धता भी दोहराई। काउंसिल के महासचिव श्री बेचूगिरी ने कहा कि उद्योग प्रबंधकों, कार्मिक अधिकारियों व श्रमिकों के साथ-साथ विभिन्न विभागों व प्रशासनिक तंत्र के अधिकारियों की उपस्थिति के साथ काउंसिल एक प्रभावी मंच है। जिसने गुणवत्ता, सुरक्षा व उत्पादकता के क्षेत्र में जागरूकता लाने में सफलता प्राप्त की। आरपीएफसी फरीदाबाद श्री भूपेंद्र सिंह ने इस अवसर पर प्रोविडेंट फंड से संबंधित विभिन्न जानकारियों उपस्थितजनों को दी जबकि उपश्रमायुक्त सुश्री सुधा चौधरी ने परस्पर बेहतर संबंधों के लिए श्रमिक व उद्योग प्रबंधकों को बधाई दी।
कार्यक्रम में काउंसिल के निवर्तमान प्रधान श्री जी.सी. नारंग को लाईफ टाईम अचीवमैंट अवार्ड दिया गया। उल्लेखनीय है श्री नारंग काउंसिल के कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहे हैं।
इस अवसर पर सर्वश्री ए.एन. शर्मा, जे.पी. मल्होत्रा, एच.एल. भुटानी, बेचू गिरी, आर.सी. कटोच, एल.एस.चंद्रशेखर, संजय वधावन, आर.एन. सिंह, जी.सी. नारंग, चारू स्मिता मल्होत्रा, के.के. नरूला, आरपी गुप्ता, एच.एस. मलिक, प्रवीण रावत, बलवान सिंह, सोनिया मल्होत्रा, कीर्ति अरोड़ा, शैलेंद्र, तरसेम, समीर अग्रवाल, एस.पी. सिंह, वी.एस. डागर, लेखराज, पी.के. कौल, कुलदीप सिंह, सुरेश गर्ग, मनीषा, एम.के. महतानी सहित बड़ी संख्या में उद्योग प्रबंधकों, श्रमिकों व प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।