Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

विपुल गोयल ने छात्रावास में बच्चों के साथ खाना खा कर प्रधानमंत्री का जन्मदिन मनाया

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 18 सितम्बर:
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन देश भर में मनाया गया। विपुल गोयल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन अलग अंदाज में मनाया। श्री गोयल ने तिकोना पार्क एनआईटी के नजदीक स्थित सरकारी छात्रावास में बच्चों के साथ खाना बना खा कर व बच्चों को गिफ्ट दे कर प्रधानमंत्री का जन्मदिन मनाया। कार्यक्रम की शुरूआत में सबसे पहले श्री गोयल बच्चों के बीच पहुंचे और उनका हाल जाना।
इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर मोमबत्ती बुझा कर केक काटने की बजाय केक बांटने पर जोर दिया। श्री गोयल ने कहा कि हम बसुधैव कुटुम्बकम के मानने वाले हैं। हमारे यहां किसी भी शुभ कार्य की शुरूआत करते समय दीप प्रज्वलित करने का रिवाज है। इसलिए यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर बच्चों के साथ केक बांट कर जन्मदिन को मना रहे हैं। बच्चे अपने बीच प्रदेश के मंत्री और गणमान्य लोगों को पाकर फूले नहीं समाए। केक खाने के बाद श्री गोयल शहर के प्रतिष्ठित लोगों को लेकर बच्चों के साथ खाना खाने बैठे। इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने बच्चों को पानी के दुरूपयोग को रोकने और स्वच्छ पानी को बचाने की नसीहत दी। इस कार्यक्रम से पहले कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने प्रदेश वासियों को पानी बचाने का संदेश दिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर जल संरक्षण की शपथ ली। श्री गोयल ने कहा कि मैं शपथ लेता हूं कि हर दिन पानी का उपयोग सामान्य से कम करूंगा और लोगों से भी अपील करता हूं कि आप भी जल संरक्षण में सहयोग करें ताकि आने वाली पीढिय़ों के लिए हम स्वच्छ जल का उन्हें तोहफा दे सकें।
कार्यक्रम में विजय शर्मा मेंबर खादी बोर्ड, भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष जीतेंद्र चौधरी, वार्ड पार्षद छत्रपाल, मंजूला भाटिया, मनीराम कौशल हॉस्टल वॉर्डन, मंडल अध्यक्ष प्रवीण चौधरी, मंडल महामंत्री संदीप बंसल, सुनील आनंद ने भी शिरकत की।


Related posts

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग कार्यक्रम का किया गया आयोजन

Metro Plus

सतीश फौगाट को किया जाएगा ब्रिटिश संसद लंदन में सम्मानित, जानिए क्यों?

Metro Plus

Asha Jyoti Vidyapeeth में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

Metro Plus