Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

फरीदाबाद से जो प्यार और स्नेह मिला है उसका जिंदगी भर ऋणी रहूंगा: अमन गोयल

Metro Plus से Jaspreet Kaur की रिपोर्ट
Faridabad News, 20 सितम्बर:
फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी का दर्जा दिलाने के लिए उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने फरीदाबाद में निर्माण कार्यों की झड़ी सी लगा दी है। उनके भतीजे और युवा नेता अमन गोयल भी फरीदाबाद के चप्पे-चप्पे में घूम कर लोगों से संपर्क कर उनकी समस्याएं सुनते हैं और समस्याओं के समाधान के लिए हर मुमकिन कोशिश करते हैं। ऐसे ही जनसंपर्क के दौरान अमन गोयल जब फरीदाबाद ओल्ड के बसेलवा कॉलोनी की गली नंबर 9 में जनसम्पर्क करते हुए पहुंचे तो वहा स्थानीय लोगों का अपार स्नेह मिला और सभी ने अमन गोयल का दिल खोल कर स्वागत किया। इसके अलावा आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सभी ने विजयीभव का आशीर्वाद दिया। अमन गोयल ने इस सम्मान के लिए सभी का दिल से आभार व्यक्त किया।
जनसंपर्क के क्रम में अमन गोयल ओल्ड फरीदाबाद के कपूरी कॉलोनी पहुंचे और वहां सीवर लाइन डालने के कार्य का भूमि पूजन किया। आपको बता दें कि लंबे समय से यहां चल रही सीवर लाइन की परेशानी को दूर करने के प्रयास किए जा रहे थे जिनमें अब सफलता हासिल हुई है।
विकास कार्यों की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए अमन गोयल ने फरीदाबाद के सैक्टर-7 स्थित मकान नंबर 64 के सामने 20 लाख रूपए की लागत से पार्क के सौंदर्यीकरण के कार्य का शिलान्यास किया। जहां बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने इस कार्य के लिए कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल और अमन गोयल के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
इसके पश्चात युवा नेता अमन गोयल ने सैक्टर-16 स्थित जेड पार्क में 27 लाख रूपए की लागत से बनने वाले चिल्ड्रन पार्क की आधारशिला रखी। इस पार्क के बन जाने से कॉलोनी के बच्चों और सीनियर सिटिजन्स को काफी फायदा होगा। इस अवसर पर अमन गोयल ने कहा कि पूरे फरीदाबाद के विकास के लिए कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने जो वादा किया है वह उन्होंने पूरा किया है। लेकिन विकास अनवरत चलने वाली प्रक्रिया है वह रूकती नहीं है। इसलिए फरीदाबाद के विकास के लिए हर घड़ी हर पल जितना भी बन पड़ेगा पूरी कोशिश करूंगा। फरीदाबाद से जो प्यार और स्नेह मिला है उसका जिंदगी भर ऋणी रहूंगा।
इस अवसर पर निगम पार्षद छत्रपाल, खादी बोर्ड के मेंमबर विजय शर्मा, बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजकुमार राज, डीपी जैन, केएल दुआ, गुलशन खन्ना, संदीप बंसल, पंकज रामपाल, राजेश ठाकुर, राकेश सूरी, मनवीर ठाकुर सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग सभी का उत्साह बढ़ाने के लिए कार्यकम में उपस्थित रहे।


Related posts

सावधान! कोरोना और ओमीक्रोन के केसों में लगातार बढ़ोतरी, कोरोना वायरस के 22 मामले पॉजिटिव आए।

Metro Plus

पढ़ाई के साथ-साथ रचनात्मक गतिविधियों पर भी अपनी भागीदारी बढ़ाए विद्यार्थी: प्रो० दिनेश कुमार

Metro Plus

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल का 12वीं की CBSE परीक्षा में शत-प्रतिशत रिजल्ट

Metro Plus