Metro Plus से Jaspreet Kaur की रिपोर्ट
Faridabad News, 20 सितम्बर: बडख़ल विधानसभा के प्रत्याशी धर्मवीर भड़ाना एवं टीम बडख़ल ने सैक्टर-48 में डोर टू डोर प्रचार के तहत आम आदमी पार्टी के लिए वोट करने के लिए अपील की। इस दौरान लोगों का अच्छा रिस्पांस उन्हें मिला और लोगों ने उनको विजयश्री का आशीर्वाद भी दिया। स्थानीय निवासियों ने इस दौरान उनसे कहा कि सैक्टर-48 में पिछले कई सालों से पानी नही रहा है। इसके अलावा सड़के टूटी हुई हैं और सीवर की समस्या से वो बहुत परेशान हैं। इस अवसर पर धर्मबीर भड़ाना ने स्थानीय लोगों को भरोसा दिलाया कि प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्घ कराई जाएंगी। लोगों को पानी, बिजली के साथ-साथ उच्च स्तर की शिक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
इस मौके पर सैक्टर-48 के लोगों ने दिल्ली में आप पार्टी द्वारा किए जा रहे कार्यों की जमकर तारीफ की और कहा कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में जिस प्रकार से दिल्ली में सभी सुविधाएं लोगों को मिल रही है। हरियाणा में आम आदमी पार्टी को मौका अवश्य मिलेगा। उन्होंने आप नेता धर्मबीर भड़ाना को आशीर्वाद प्रदान करते हुए कि धर्मबीर भड़ाना हर समय पब्लिक के सुख-दुख में खड़े होने वाला नेता है और इस समय लोगों का भरपूर सहयोग एवं समर्थन उनको मिल रहा है।
इस अवसर पर डोर टू डोर प्रचार में सूबेदार सत्तार, सूबेदार सोहनराज, राजूदिन, चंदन सिंह, चमन मलिक, भाई नाजिम खान, मुकेश यादव, निरंकार सिंह, सुभाष करतार, महमूद खान, गियासुदीन, बोस, लखन, नरेंद्र, रमेश, राजू ने सभी स्थानीय निवासियों ने धर्मबीर भड़ाना के समर्थन में वोट मांगे।
next post