Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News 21 सितम्बर: डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष जे.पी. मल्होत्रा ने कहा कि सुरक्षा किसी परिचय की मोहताज नहीं होती। परंतु हमें अपने उद्योगों में सुरक्षा के प्रति और अधिक व्यावहारिक तथा इस संबंध में जागरूकता की आवश्यकता है। यहां डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान जे.पी. मल्होत्रा ने सेंसीटाईजेशन वर्कशाप के तहत दूसरी सीरिज में औद्योगिक सुरक्षा, स्वास्थ्य व औद्योगिक दुर्घटना से बचाव विषय पर आयोजित कार्यशाला में यह विचार व्यक्त करते कहा कि जब हम सुरक्षा के प्रति जागरूक होते हैं और संस्थान में ऐसा माहौल बनाया जाता है। जहां सभी एक परिवार की तरह कार्य करते हैं, तो दुर्घटना की रोकथाम स्वयं ही हो जाती है।
इस मौके पर श्री मल्होत्रा ने सेन्सीटाईजेशन वर्कशाप के उद्वेश्यों पर अपने विचार व्यक्त करते कहा कि सुरक्षा के प्रतिकामगार, प्रबंधक, कार्मिक अधिकारी, मैनेजमैंट, कन्सलटैंट सहित उपभोक्ता की अपनी-अपनी डयूटी है जिसका निर्वाह किया जाना चाहिए। टैप डीसी कांफें्रस हाल में आयोजित इस वर्कशाप में विभिन्न संस्थानों से आए प्रतिनिधियों व प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए श्री मल्होत्रा ने कहा कि जो जानकारी उन्हें इस वर्कशाप से मिली है उसका विस्तार किया जाना चाहिए। टैप डीसी की सीईओ सुश्री चारू स्मिता मल्होत्रा ने कहा कि सेन्सीटाईजेशन सीरिज का उद्वेश्य ऐसे ट्रेनिंग प्रोग्रामों का आयोजन करना है, जिनसे उत्पादकता व लाभ बढ़ सके और इस हेतु औद्योगिक सुरक्षा सबसे आवश्यक है। आईएसएच के सेवानिवृत्त संयुक्त निदेशक आर.पी. गुप्ता ने कहा कि सुरक्षा के प्रति जागरूकता आवश्यक है। उन्होंने कहा कि दुर्घटना का इंतजार नहीं किया जाना चाहिए बल्कि इससे बचाव के लिए कार्य किया जाना चाहिए। दिल्ली मैट्रो रेल कारपोरेशन सेफटी के महाप्रबंधक देवेन्द्र गिल ने अपनी प्रेजैन्टेशन में सुरक्षा हेतु वातावरण बनाने व सुरक्षा के प्रति कृतसंकल्प रहने की आवश्यकता पर बल दिया। प्रेजैन्टेशन में बताया कि प्रतिदिन दिल्ली रीजन में 17 जीवन समाप्त होते हैं। जबकि इसमें किसी का कोई दोष नहीं होता। उन्होंने कहा कि सुरक्षा संबंधी प्रावधानों को दंड योग्य अपराधों की श्रेणी में लाने की बजाय जागरूकता लाई जानी जरूरी है। इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स के चेयरमैन सुभाष चंद्रा ने गैस इंडस्ट्री में सुरक्षा तथा गैस सिलेंडर से होने वाली दुर्घटनाओं पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
इस मौके पर सुरक्षा के वरिष्ठ कन्सलटेंट आर.के. गुलाटी ने कहा कि दुर्घटना वास्तव में बिना किसी तैयारी के एक घटना है जो सदैव नुकसान ही देती है। आपने कार्यस्थल पर बिजली, मशीनरी, गैस सहित अन्य उपकरणों पर सुरक्षा संबंधी जागृति की आवश्यकता पर बल दिया। आगन्तुकों का आभार व्यक्त करते हुए जे.पी. मल्होत्रा व डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के उपाध्यक्ष के.के. नांगिया ने उन सभी उद्योगों का आभार व्यक्त किया जिन्होंने सुरक्षा सम्बंधी जागरूकता के लिए कार्य किया और अपने प्रतिनिधियों को इस वर्कशाप में हिस्सा लेने के लिए भेजा। वक्ताओं का स्वागत सुश्री चारू स्मिता मल्होत्रा, के.के. नांगिया व श्री संदीप हांडा ने किया। वर्कशाप में इम्पीरियल आटो, ओटोमनइंडस्ट्री, युनाईटिड कम्पोनैंट, दीप आटोमिशन, भारतीय बाल्व, इनफिनीटी, एडवरटाईजिंग, केस एलएलपी, कृभको, एच.आर. ट्रेंडसैटर, आईआई इंस्पैक्शन, बायोमैड हैल्थकेयर, रिंकू रबड़, गौतम इंजीनियर्स, एवरी इंडिया, पोलर आटो, एम.के. पेट्रो, सांई पैकेजिंग, परफैक्ट ब्रेड, हिमालय ड्रग सहित कई संस्थानों के प्रतिनिधि शामिल हुुए।