Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

पांचवें नवरात्रों पर महारानी वैष्णोदेवी मंदिर में हुई स्कंद माता की भव्य पूजा अर्चना

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 3 अक्टूबर:
वैष्णोदेवी मंदिर में पांचवें नवरात्रों पर मां स्कंद माता की भव्य पूजा की गई। इस अवसर पर मंदिर में सुबह से ही भक्तों का तांता लगना शुरू हो गया। देर रात तक मंदिर में भव्य पूजा अर्चना की जाती है। प्रातकालीन पूजा की शुरूआत मंदिर संस्थान के प्रधान जगदीश भाटिया ने करवाई।
इस अवसर पर हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें भक्तों ने आहुति देकर स्कंदमाता से मन मांगी मुराद मांगी। इस शुभ अवसर पर प्रधान जगदीश भाटिया ने कहा कि पांचवें नवरात्रे पर स्कंदमाता की भव्य पूजा अर्चना की जाती है। उन्होंने कहा कि मां दुर्गा के पांचवें स्वरूप को स्कंदमाता के रूप में जाना जाता है। नवरात्र के पांचवें दिन मां के पांचवें स्वरूप स्कंदमाता का विधि विधान से पूजन-अर्चन किया गया। मां के इस रूप के उपासना करने से भक्त की इच्छाएं पूरी होती हैं और भक्त को मोक्ष की प्राप्ति होती है। मंदिर पर सुबह से ही देवी भक्तों की भारी भीड़ एकत्रित रही। जहां भक्तों ने जयकारे के साथ माता का दर्शन-पूजन किया।
इस मौके पर हजारों भक्तों ने मां के दरबार में हाजिरी लगाई। मंदिर में प्रातकालीन पूजा के अवसर पर प्रधान जगदीश भाटिया, केसी लखानी, आर.के.बत्तरा, गिर्राजदत्त गौड़, फकीरचंद कथूरिया, तिलक कथूरिया, नीरज भाटिया, पूर्व एसीपी दर्शनलाल मलिक, भारत डागर, तरूण, महेंद्र, नवीन आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।


Related posts

निगमायुक्त सोनल गोयल ने किया शहर का दौरा

Metro Plus

रोटरी क्लब सेन्ट्रल ने प्रहलादपुर में वास इन स्कूल के अभियान की शुरुआत की

Metro Plus

Golden Galaxy presents 31st night with Hardy Sandhu

Metro Plus