Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

BJP के नरेन्द्र गुप्ता किस बलबुते पर चुनाव जीतना चाहते हैं, सुनिए उन्हीं की जुबानी।

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 3 अक्टूबर:
फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार नरेन्द्र गुप्ता ने आज अपना नामांकन पत्र भरा। इस अवसर पर केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर, भाजपा के जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, निवर्तमान विधायक सीमा त्रिखा, चेयरमैन अजय गौड़, क्राऊन ग्रुप के चेयरमैन आर.एस.गांधी उनके साथ थे। नरेन्द्र गुप्ता के नाम के प्रस्तावक शहर के प्रसिद्व उद्योगपति नवदीप चावला थे।
भाजपा द्वारा पार्टी के प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं विपुल गोयल के दाहिने हाथ माने जाने वाले नरेन्द्र गुप्ता को फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार घोषित करने के बाद से उनके समर्थकों में खुशी की एक अजीब सी लहर दौड़ रही है। आज नामांकन पत्र भरने से पहले उनके सैक्टर-11 स्थित कार्यालय पर उनके समर्थकों का तांता लगा रहा। शहर के उद्योगपति वर्ग से लेकर वैश्य समाज के कई दिग्गज उनके कार्यालय पर पार्टी का पटका पहने देखे गए। वहीं पार्टी कार्यकर्ताओं की हौंसलाअफजाई के लिए जहां केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर, भाजपा के जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, चेयरमैन अजय गौड़ व धनेष अदलखा, मेयर सुमनबाला, सीनियर डिप्टी मेयर देवेन्द्र चौधरी, डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग, शारदा राठौर आदि पहुंचे हुए थे जहां उनका स्वयं नरेन्द्र गुप्ता ने स्वागत किया।
वहीं शहर के सबसे बड़े औद्योगिक संगठन एफआईए के प्रधान बी.आर.भाटिया, पूर्व प्रधान नवदीप चावला, संजय गुलाटी, आरके गोयल, विष्णु गोयल, वीएसएस के संयोजक जे.पी. गुप्ता, युवा समाजसेवी पंकज गर्ग, मंगतराम सिंगला, लाला ईश्वर दयाल, भगवान दास गोयल, बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान एडवोकेट सतेन्द्र भड़ाना व एडवोकेट नवल किशोर गर्ग, विनोद गोयल उर्फ कक्की, रोटरी से गौतम चौधरी, विनोद गर्ग, योगेश अग्रवाल, सुरेश चन्द्र, धर्म बरेजा, जितेन्द्र मंगला, अमर बंसल, मनमोहन गुप्ता, लक्की Singla, विकास सरदाना आदि भी वहां विशेष तौर पर मौजूद थे।


Related posts

Union Minister for Steel Birender Singh visited residence of Mr. J P Malhotra President DLF Industries Association

Metro Plus

पत्रकार मनदीप पूनिया को हरसंभव मदद देंगे: गुरुनाम चढूनी

Metro Plus

हर्जा खर्चा को लेकर कोर्ट में जाएगा संगठन: बृजपाल

Metro Plus