पेट्स से परिवारों में बाऊंडिंग होनी शुरू हो जाती है: गोपाल कुकरेजा
नवीन गुप्ता
चंडीगढ़/फरीदाबाद: एक अच्छे प्रेजीडेंट की अपने क्लब के सदस्यों, डिस्ट्रिक रोटरी तथा समाज के प्रति क्या जिम्मेदारी होनी चाहिए और वो किस प्रकार अपने क्लब के सदस्यों को एक-साथ लेकर चल सकता है, इन बातों से उन सभी प्रेजीडेंट्स इलेक्ट को अवगत कराया गया जोकि पहली बार प्रेजीडेंट इलेक्ट मीट (पेट्स) में हिस्सा लेने चंडीगढ़ पहुंचे थे। चंडीगढ़ में तीन दिवसीय पेट्स डिस्ट्रिक रोटरी-3011 द्वारा आयोजित की गई थी जिसमें विभिन्न रोटरी क्लबों के प्रेजीडेंट इलेक्ट्स इलेक्ट सहित डिस्ट्रिक रोटरी-3011 की डिस्ट्रिक टीम के करीब 125 परिवारों ने हिस्सा लिया। इस पेट्स में हिस्सा लेने आए प्रेजीडेंट्स इलेक्ट को डिस्ट्रिक रोटरी के सीनियर रोटेरियंस ने रोटरी इंटरनेशनल से संबंधित उन सभी जानकारियों से अवगत कराया जिनकी जरूरत इन प्रेजीडेंट्स इलेक्ट को आगामी एक जुलाई से अपने-अपने रोटरी क्लब के प्रेजीडेंट पद का कार्यभार संभालने की जरूरत पड़ेगी।
इस तीन दिवसीय पेट्स में हिस्सा लेकर आए रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाऊन के प्रेजीडेंट इलेक्ट महेंद्र सर्राफ ने बताया कि पेट्स में उन्हें वो-वो जानकारी मिली जिनके बारे में उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था। पेट्स में उन्हें एक अलग ही माहौल देखने को मिला। रही बात इंज्वॉयमेंट की तो उन्हें जो इंटरटेंटमेंट पेट्स में यहां लिया वो लाईफ में शायद ही उन्हें फिर कभी मिले। उस समय तो ओर मजा आया जब उनके जोन-10 ने डिस्ट्रिक के किसी कार्यक्रम में पहली बार फस्र्ट पोजिशन ली जिसके चलते पेट्स में हिस्सा लेने आए रोटेरियंस उनसे मिलने को बेताब नजर आए। रो० सर्राफ ने बताया कि उनके जोन ने पाकिस्तानी थीम पर आधारित जो पांच मिनट का प्ले किया था उस पर जितनी तालियां हॉल में बजी और रोटेरियन साथियों का जो स्नेह मिला उसको वो कभी भुला नहीं सकते।
रोटरी क्लब ऑफ संस्कार के पे्रजीडेंट इलेक्ट गोपाल कुकरेजा ने पेट्स को लेकर अपने अनुभव शेयर करते हुए बताया कि पेट्स की शुरूआत तो डिस्ट्रिक रोटरी में तभी हो जाती जब जोन बनते है। पेट्स से करीब 15 पहले ही रोटरी प्रेजीडेंट की जो रिहर्सल प्रोग्राम को लेकर होती है उसमें उनकी बाऊंडिंग होनी शुरू हो जाती है और एक-दुसरे से उनकी भावनाएं जुड़ जाती हैं। पेट्स में सभी रोटेरियंस परिवार सहित दिन-रात एक-साथ रहकर रोटरी को लेकर प्रोजेक्टस, फाऊंडेसन आदि को लेकर अपनी-अपनी बातें शेयर करते हैं जिससे उनमें कुछ करने की तमन्ना जाग जाती है। उन्हें पेट्स में यह भी बताया गया कि एक प्रेजिडेंट की अपने क्लब के प्रति क्या जिम्मेवारी होती है। रही बात इंटरटेंमेंट तो उनके जोन ने पेट्स में बेस्ट परफोरमेंस में क्लचरल एवार्ड जीता।
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कुछ पाने के लिए कुछ खोना तो पड़ता है। जैसे कि पेट्स के दौरान पे्रजीडेंट इलेक्ट को अपने बच्चों और परिजनों को छोड़कर उनसे दूर रहना पड़ता है और उन्हें सब कुछ खुद ही मेनेज करना पड़ता है। पे्रजीडेंट इलेक्ट गोपाल कुकरेजा ने इन सुखद क्षणों के लिए और उन्हें यहां तक पहुंचाने के लिए अपने क्लब के चार्टर प्रेजिडेंट दिनेश रघुवंशी, वर्तमान प्रेजिडेंट दिवेश गुप्ता तथा क्लब के सभी सदस्यों का आभार जताया है। रो० गोपाल कुकरेजा का कहना था कि क्लब के सदस्यों ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे।
इस पेट्स में नवगठित रोटरी डिस्ट्रिक-3011 के डिस्ट्रिक गवर्नर सुधीर मंगला, जितेन्द्र गुप्ता, विनय भाटिया, संतगोपाल गुप्ता, विजय जिंदल, सुरेश चंद्र, संदीप गोयल, बीआर भाटिया, पीजेएस सरना, महेंद्र सर्राफ, गोपाल कुकरेजा, जितेन्द्र छाबड़ा, कमल दुग्गल, नीरज भुटानी, रोहन महतानी, सुरेश शर्मा, नवनीत गुम्बर, सुभाष त्यागी, जितेन्द्र कत्याल तथा गुरनाम सिंह विरदी आदि ने विशेष तौर पर शिरकत की।
गौरतलब रहे कि रोटरी डिस्ट्रिक-3010 को सब-डिविजन करने के बाद राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली तथा हरियाणा के फरीदाबाद, पलवल, दिल्ली, गुडग़ांव, रोहतक, रेवाड़ी तथा नारनौल को मिलाकर रोटरी डिस्ट्रिक-3011 बना है। इस नवगठित के डिस्ट्रिक गवर्नर सुधीर मंगला द्वारा इन 63 रोटरी क्लबों वाले डिस्ट्रिक में 12 जोन बनाए गए हैं। जानकारी के मुताबिक डीजी सुधीर मंगला द्वारा अपने रोटरी वर्ष 2015-16 के लिए अपने रोटरी डिस्ट्रिक की टीम में पीडीजी आशीष घोष को डिस्ट्रिक ट्रेनर, पीपी विजय जिंदल को डिस्ट्रिक एडमिनिस्ट्रेटर, संतगोपाल गुप्ता को डिस्ट्रिक कोषाध्यक्ष तथा फरीदाबाद जिले में बनाए गए जोन-8 के लिए सुरेश चंद्र को, जोन-9 के लिए बीआर भाटिया तथा जोन-10 के लिए संदीप गोयल को असिस्टेंट गवर्नर के पद की जिम्मेदारी दी गई है।