Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

वैष्णोदेवी मंदिर में महाकालरात्रि की भव्य पूजा का आयोजन किया गया

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 5 अक्टूबर:
सिद्धपीठ महारानी वैष्णोदेवी मंदिर में सातवें नवरात्रे पर महाकालरात्रि का भव्य पूजन किया गया। सुबह से ही मंदिर में भक्तों का तांता लग गया। सभी ने मंदिर में आयोजित हवन यज्ञ व आरती में हिस्सा लिया। इस अवसर पर भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया। मंदिर में पहुंचे श्रद्धालुओं ने मां महाकालरात्रि की पूजा अर्चना करते हुए अपने मन की मुराद मांगी। इस अवसर पर मंदिर संस्थान के चेयरमैन प्रताप भाटिया ने माता रानी की पूजा की। मंदिर के प्रधान जगदीश भाटिया ने सभी श्रद्धालुओं का स्वागत किया औ मंदिर में माता रानी का बखान किया।
इस मौके पर मंदिर के प्रधान जगदीश भाटिया ने बताया कि देवी कालरात्रि का रंग कृष्ण वर्ण यानी काले रंग का है। इसलिए इनको कालरात्रि कहा जाता है। इस देवी की पूजा से शुभ फल प्राप्त होता है। इस वजह से मां कालरात्रि को शुभंकरी भी कहा जाता है। देवी को रातरानी का फूल प्रिय है, इसलिए पूजा में उनको यह फूल अर्पित करें। पूजा के बाद दुर्गा चालीसा और दुर्गा आरती करना न भूलें।
आदिशक्ति मां दुर्गा ने राक्षसों के राजा रक्तबीज का वध करने के लिए मां कालरात्रि को अपने तेज से उत्पन्न किया था। इनका स्वरूप विकराल, दुश्मनों में भय पैदा करने वाला और कृष्ण वर्ण का है। कृष्ण वर्ण के कारण उनका नाम कात्यायनी पड़ा। मां कालरात्रि का रंग गहरे काले रंग का है और केश खुले हुए हैं। वह गर्दभ पर सवार रहती हैं। उनकी चार भुजाएं हैं। उनके एक बाएं हाथ में कटार और दूसरे बाएं हाथ में लोहे का कांटा है। वहीं एक दायां हाथ अभय मुद्रा और दूसरा दायां हाथ वरद मुद्रा में रहता है। गले में माला है।


Related posts

सेक्टर-15A के निवासी नारकीय जीवन जीने को मजबूर

Metro Plus

राजस्थान एसोसिएशन का नि:शुल्क चिकित्सा शिविर 15 को

Metro Plus

Vidyasagar International स्कूल में धूमधाम से मनाया जन्माष्टमी का पावन पर्व

Metro Plus